ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायएक ही भवन का नाम बदल-बदलकर मरम्मत के नाम पर दिखाया खर्च

एक ही भवन का नाम बदल-बदलकर मरम्मत के नाम पर दिखाया खर्च

जीडी कॉलेज में शुक्रवार को विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में समस्या संग्रह कार्यक्रम चलाया गया। कॉलेज छात्रसंघ की ओर से व्याप्त अनियमितता व कॉलेज प्रशासन द्वारा की जा रही...

एक ही भवन का नाम बदल-बदलकर मरम्मत के नाम पर दिखाया खर्च
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 28 Feb 2020 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जीडी कॉलेज में शुक्रवार को विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में समस्या संग्रह कार्यक्रम चलाया गया। कॉलेज छात्रसंघ की ओर से व्याप्त अनियमितता व कॉलेज प्रशासन द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया। छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने विवि अध्यक्ष को बताया कि पांच वर्षों में जीडी कॉलेज में यूजीसी से आए पैसे एक ही भवन का नाम बदल-बदल कर मरम्मत के नाम पर खर्च कर दिये गये। सत्र 2015 से 2020 तक नामांकन के समय छात्र- छात्राओं से वसूले गए करोड़ों रुपये के हिसाब मांगने का मुद्दा उठाया। विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय व इसके सभी अंगभूत कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के उपरांत छात्रसंघ के प्रतिनिधियों को न तो किसी कमेटी में रखा जाता है, न ही किसी बैठक में बुलाया जाता है। नियम के अनुसार सभी कॉलेज जहां छात्र संघ हैं वहां छात्रों से संबंधित फैसले में छात्रसंघ की भागीदारी आवश्यक है। मौके पर आदित्य राज, आजाद कुमार, अजीत, सुनील, शिवम कुमार चौधरी, कौशिक, राहुल, टिंकू, हिटलर थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें