ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायप्रारंभिक स्कूलों में एक से 15 जुलाई तक चलेगा नामांकन अभियान

प्रारंभिक स्कूलों में एक से 15 जुलाई तक चलेगा नामांकन अभियान

31 जुलाई तक डीईओ को राज्य परियोजना निदेशक को रिपोर्ट भेजना है।जिले के प्रारंभिक स्कूलों में अनामांकित, छीजित व गांव लौटे बच्चों की पहचान व चिह्नित बच्चों के नामांकन के लिए नामांकन तिथि निर्धारित कर...

प्रारंभिक स्कूलों में एक से 15 जुलाई तक चलेगा नामांकन अभियान
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 26 Jun 2020 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के प्रारंभिक स्कूलों में अनामांकित, छीजित व गांव लौटे बच्चों की पहचान व चिह्नित बच्चों के नामांकन के लिए नामांकन तिथि निर्धारित कर दी गयी है। एक से 15 जुलाई तक नामांकन अभियान चलेगा। नामांकन पखवाड़ा-20 के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्र के सभी टोला, बसावट में गृहवार सर्वेक्षण का कार्य संबंधित विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। यह आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने 25 जून को दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि नामांकन के लिए सर्वेक्षण सह नामांकन प्रपत्र दिया गया है। उसमें 11 कॉलम दिया गया है। इसमें अनमांकित अथवा छीजित छात्र-छात्राओं का नाम, माता पिता या अभिभावक का नाम, कोटि, लिंग, जन्मतिथि, 31 मार्च 2020 तक आयु, अनामांकित छीजित होने का कारण का कोड, दिव्यांग, किस कक्षा में नामांकन, नामांकन का क्रमांक क्या होगा। नामांकन अभियान का पर्यवेक्षण होगा। सर्वेक्षण सह नामांकन पखवाड़ा के अनुश्रवण कि लिए जिलास्तर पर गठित कमिटि द्वारा की जाएगी। सीआरसीसी व बीआरसी के बाद जिला स्तर पर समेकित रिपोर्ट की जानकारी 31 जुलाई तक राज्य स्तरीय कार्यालय को भेजना है। ा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें