बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह ने कहा है कि नियोजित शिक्षक प्रखंड स्तरीय सभी क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात होकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। सरकार को नियोजित शिक्षकों की तनिक भी चिंता नहीं है। उन्हें पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है। वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव कार्य में भय व भूख के वातावरण में काम कर रहे हैं। ड्यूटी पर तैनात इन शिक्षकों को अब तक कोई भी सुरक्षा उपकरण भी मुहैया नहीं कराया जा सका है। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात शिक्षकों को तीन की जगह चार शिफ्टों में छह- छह घंटे की ड्यूटी देने तथा शिक्षकों को अविलंब सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने की मांग बीडीओ से की है।
अगली स्टोरी