ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायवीरपुर व राजौरा में महागठबंधन का चुनाव कार्यालय खुला

वीरपुर व राजौरा में महागठबंधन का चुनाव कार्यालय खुला

पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने किया उद्घाटन चुनावी अभियान भी पूरे परवान पर है। इस कड़ी में वीरपुर और राजौरा में चुनाव कार्यालय खोले गए। वीरपुर में...

वीरपुर व राजौरा में महागठबंधन का चुनाव कार्यालय खुला
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 27 Oct 2020 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है। कांग्रेस के महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी विधायक अमिता भूषण का चुनावी अभियान भी पूरे परवान पर है। इस कड़ी में वीरपुर और राजौरा में चुनाव कार्यालय खोले गए। वीरपुर में कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सीपीआई के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान महागठबंधन दलों के सभी नेताओं की मौजूदगी रही। वहीं, रजौड़ा में सीपीआई के वरिष्ठ नेता बेगूसराय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कमली महतो ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, श्रुति गुप्ता, रामु सिंह, प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह, गीता प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया अरुण सिंह, बैजनाथ महतो, राममूर्ति सिंह, श्रीकांत राय, विजय सिंह, मो.कुदुस, जयप्रकाश गुप्ता, रामानन्द सिंह,रौशन कुमार, रूपक कुमार, जयशंकर यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें