ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायकोविड-19 के डोर-टू-डोर सर्वे में आठ लोगों का भेजा गया सैंपल

कोविड-19 के डोर-टू-डोर सर्वे में आठ लोगों का भेजा गया सैंपल

कोविड-19 के संक्रमितों की खोज के लिए चलाई जा रही डोर- टू- डोर सर्वे में प्रखंड क्षेत्र से आठ लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है। सर्दी, खांसी, बुखार, सांस की तकलीफ आदि में से कोरोना के...

कोविड-19 के डोर-टू-डोर सर्वे में आठ लोगों का भेजा गया सैंपल
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 18 Apr 2020 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 के संक्रमितों की खोज के लिए चलाई जा रही डोर- टू- डोर सर्वे में प्रखंड क्षेत्र से आठ लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है। सर्दी, खांसी, बुखार, सांस की तकलीफ आदि में से कोरोना के संक्रमण के एक भी लक्षण मिलने पर उनका सैंपल लेकर घर से अलग स्कूल पर आइसोलेट रखा जा रहा है। घर-घर सर्वे के दौरान पिछले तीन दिनों के भीतर कुल 93 हजार 986 लोगों की सर्वे टीम ने स्क्रीनिंग जांच की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार साहू ने बताया कि घर-घर सर्वे के प्रथम दिन 16 अप्रैल को कुल 7,243 घरों में 26,927 लोगों की स्क्रीनिंग जांच की गई। इनमें चार व्यक्तियों में सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण को देखते हुए जांच के लिए सैंपल लिया गया। दूसरे दिन 17 अप्रैल को सर्वे टीम ने 6,728 घरों में कुल 34,379 लोगों की स्क्रीनिंग जांच की। दूसरे दिन भी चार संदिग्धों के सैंपल जांच को लिए गए। तीसरे दिन 18 अप्रैल को कुल 6,006 घरों में 32,680 लोगों की स्क्रीनिंग जांच की गई। तीसरे दिन किसी भी मरीज में सर्दी, जुकाम या कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। कोरोना के संदिग्धों की सैंपल लेने की व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय स्थित नारेपुर मध्य विद्यालय के आइसोलेशन सेंटर पर ही किया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिन मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है, उन्हें रिपोर्ट आने तक स्कूल पर ही क्वारंटाइन रखा जा रहा है। सर्वे के लिए कुल 84 टीम डोर- टू- डोर काम कर रही है। घर-घर टीम के अलावा कुल 31 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी पर लगाई गई है। उन्होंने घरों में सर्वे करने पहुंच रही टीम को सही जानकारी देकर स्क्रीनिंग में सहयोग की अपील आमजन से की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें