ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायसीबीएसई ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल बच्चों को दिया परामर्श

सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल बच्चों को दिया परामर्श

र द्विजेंद्र ने कहा कि अब परीक्षा प्रारंभ होने में बहुत कम ही समय रह गया है। इसलिए छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा...

सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल बच्चों को दिया परामर्श
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 20 Apr 2022 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

परीक्षा के दौरान तनाव से बचने के लिए करें योगा : डॉ कुमार द्विजेंद्र

दसवीं बोर्ड की परीक्षा विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण : अर्चना सिंह

आरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।

शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में सीबीएसई की ओर से आयोजित वर्ग दसवीं की बोर्ड परीक्षा 2021-22 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परामर्श दिया गया। मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि अब परीक्षा प्रारंभ होने में बहुत कम ही समय रह गया है। इसलिए छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा लिखने का अभ्यास करना चाहिए। सीबीएसई द्वारा जारी टर्म-2 बोर्ड परीक्षा के लिए समय निर्धारित कर सैंपल पेपर से अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान ज्यादातर बच्चे तनाव में आ जाते हैं। इसलिए सुबह में मार्निग वाक करें। वहीं प्राणायाम और योगा को अपने जीवन शैली में शामिल करें। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। बोर्ड की परीक्षा के बाद ही बच्चे अपना लक्ष्य तय कर आगे की पढ़ाई करते हैं और आगे की पढाई कर बड़े ओहदे तक पहुंचते हैं। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दसवीं के परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्या के साथ ग्रुप फोटोग्राफी कराई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें