ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायट्रकों की आमने-सामने टक्कर में चालक की मौत

ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में चालक की मौत

एनएच-28 पर गोधना गांव के समीप रविवार की अहले सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक की पहचान बेतिया पश्चिम चंपारण जिले के थाना जोगापट्टी के चामुखा गांव...

ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में चालक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 05 Apr 2020 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएच-28 पर गोधना गांव के समीप रविवार की अहले सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक की पहचान बेतिया पश्चिम चंपारण जिले के थाना जोगापट्टी के चामुखा गांव निवासी बच्चा सिंह के 44 वर्षीय पुत्र चंदेश्वर सिंह के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि उक्त ट्रक चालक मझौलिया चीनी मिल बेतिया से ट्रक पर चीनी लोड कर पश्चिम बंगाल के लोहापुर मार्केट ले जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोधना गांव के समीप विपरीत दिशा से खीरा लोडेड एक ट्रक ओवरटेकिंग के दौरान अनियंत्रित होकर उक्त ट्रक से आमने-सामने टकरा गया। इससे चीनी लोडेड ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की खबर पाते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया। इस हादसे में खीरा लोडेड ट्रक के चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों के सड़क पर बीचोंबीच पड़े रहने से तकरीबन दो घंटे तक सड़क जाम रही। बाद में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटवा कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवायी।लॉकडाउन में एनएच पर बढ़ गई है वाहनों की रफ्तार बछवाड़ा। निज संवाददातालॉकडाउन लागू रहने से राष्ट्रीय उच्च पथ से गुजरने वाले वाहनों की संख्या काफी कम हो गई है। ट्रैफिक लोड घटने से दूर-दूर तक सड़क खाली मिल रही है। ऐसे में एनएच-28 से गुजरने वाले अधिकतर वाहनों की स्पीड इतनी अधिक रहती है कि मानो वह हवा से बात कर रहा हो। खाली सड़क देख वाहन चालक वाहनों की गति सीमा का ख्याल नहीं रख रहे हैं। राशन, सब्जी, दूध, डीजल, पेट्रोल या फिर रसोई गैस लेकर गुजरने वाले वाहनों की एनएच-28 पर हाई स्पीड के कारण हमेशा हादसे का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि लॉकडाउन के पहले एनएच-28 पर जहां 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चलाए जाते थे, वहीं आज 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन गुजारे जा रहे हैं। वाहनों की तेज रफ्तार के कारण विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों के बीच टक्कर होने की नौबत हमेशा बनी रहती है। दूसरी तरफ माल लोडेड ट्रक के सड़क के किनारे दुकान व घरों पर पलटने का भी खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित करने की मांग जिला प्रशासन से की है।सड़क हादसे में साइकिल सवार घायलभगवानपुर। थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर दुग्ध समिति भवनके समीप रविवार को बाइक की ठोकर से साइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी पहचान चन्दौर निवासी 25 वर्षीय रूपेश कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि रूपेश किसी काम से मोख्तियारपुर जा रहा था। घटना के बाद बाइक चालक बाइक छोड़ भाग गया। ग्रामीणों ने बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया। घायल रूपेश को इलाज के बेगूसराय ले जाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें