ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायकोरोना से बचने के लिए घर में ही करें पूजा,घर में ही पढ़ें नमाज

कोरोना से बचने के लिए घर में ही करें पूजा,घर में ही पढ़ें नमाज

वीरपुर। निज संवाददाता अध्यक्षता बीडीओ अखिलेश कुमार ने की। उन्होंने मंदिर व मस्जिद संचालको को कोरोना के बढ़ते खतरे से अवगत...

कोरोना से बचने के लिए घर में ही करें पूजा,घर में ही पढ़ें नमाज
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 17 Apr 2021 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

वीरपुर। निज संवाददाता

किसान भवन वीरपुर में शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों के मस्जिद व मंदिर संचालकों की बैठक हुई। इसमें कोरोना के बढ़ते संक्रमण और इसके बचाव पर चर्चा की गई। अध्यक्षता बीडीओ अखिलेश कुमार ने की। उन्होंने मंदिर व मस्जिद संचालको को कोरोना के बढ़ते खतरे से अवगत कराया और कहा कि पर्व के मौके पर मंदिर व मस्जिदों में भीड़ जुटने की सम्भवना अधिक रहती है। इस समय कोरोना का संक्रमण बहुत ही तीव्र है। इसके बचने के लिए धार्मिक स्थलों पर अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है। लोग अपने घरों में ही पूजा करें व घर में ही नमाज पढ़ें। इससे वे कोरोना संक्रमण से बचे रह सकते हैं। सभी बुद्धिजीवियों से उन्होंने लोगों में जागरूकता पैदा करने की अपील की। थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना का यह दूसरा रूप बहुत भयावह है। इसके लिए मास्क पहनने के साथ ही सामाजिक दूरी का भी पालन बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मंदिर-मस्जिद में पूजा अर्चना पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें