ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायकिसान पाठशाला से सम्बंधित सामग्री वितरित

किसान पाठशाला से सम्बंधित सामग्री वितरित

सिंघौल। निज संवाददाता विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। प्रशिक्षण सामग्री के माध्यम से प्रशिक्षित किसान अपने अपने प्रखंड के किसानों...

किसान पाठशाला से सम्बंधित सामग्री वितरित
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 26 Jul 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंघौल। निज संवाददाता

आत्मा बेगूसराय द्वारा खरीफ सीजन में प्रत्येक प्रखण्ड में संचालित किसान पाठशाला के संचालक को प्रशिक्षण उपरान्त किसान पाठशाला से सम्बंधित सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा बेगूसराय एवम अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। प्रशिक्षण सामग्री के माध्यम से प्रशिक्षित किसान अपने अपने प्रखंड के किसानों को किसान पाठशाला में प्रशिक्षण देंगे। जिला कृषि अधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि आधुनिक वैज्ञानिक तरीके के माध्यम से खेती करने से किसान लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए जिले के सभी प्रखंड में प्रशिक्षण अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तर पर ट्रेनिंग लेने वाले मास्टर प्रशिक्षक अपने प्रखंड में ट्रेनिंग का संचालन करेंगे। साथ ही ट्रेनिंग को उपयोगी बनाने के लिए उपयोगी सामग्री भी उपलब्ध करा दी गई है। मौके पर अजीत कुमार सिंह समेत अन्य कृषि अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें