ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायदूषित आहार व अव्यवस्थित दिनचर्या से हो रहीं बीमारियां

दूषित आहार व अव्यवस्थित दिनचर्या से हो रहीं बीमारियां

सकता है। ये बातें कोलकाता के डा. गौरव द्विवेदी ने शनिवार को नागदह स्थित गौ मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता कहीं। उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिले के कुछ युवाओं द्वारा एक अभियान शुरू किया गया है। पहली...

दूषित आहार व अव्यवस्थित दिनचर्या से हो रहीं बीमारियां
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 17 Nov 2018 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

दूषित आहार व अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। इनकी चिकित्सा स्वदेशी आहार व व्यवस्थित दिनचर्या तथा प्रकृति प्रदत्त औषधि के द्वारा ही किया जा सकता है। ये बातें कोलकाता के डा. गौरव द्विवेदी ने शनिवार को नागदह स्थित गौ मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता कहीं।

उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिले के कुछ युवाओं द्वारा एक अभियान शुरू किया गया है। पहली कड़ी में देसी गाय का तीन गौ मंदिर बना देसी गायों का पालन शुरू किया गया है। दूसरी कड़ी में पंचगव्य एवं आयुर्वेदिक अनुसंधान केंद्र, नागदह के गौ मंदिर में हेल्थ विदाउट मेडिसिन इलाज शुरू किया गया है। इसमें देसी अनाज का भोजन तथा देसी गाय के पंचगव्य के सहारे आहार व विचार बदलकर लोगों को रोगों से मुक्त किया जाएगा।

इनका मानना है कि योग, मेडिटेशन के साथ पौराणिक देसी आहार पद्धति अपनायी जाए तो कैंसर जैसी असाध्य बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है। बगैर खाद, केमिकल के देसी बीज से उपजी खाद्य सामग्री एवं देसी गाय के दूध, दही, घी से न तो मोटापा रहेगा और न ही ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन, हार्ट की बीमारी और गैस्ट्रिक की समस्या रहेगी। अतुल अग्रवाल, मदन गोपाल पंडित, गौरव द्विवेदी, रमण कुमार झा ने बताया कि देसी आहार विचार को सर्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। मौके पर पंकज कुमार, नीलेश कुमार, रामपुकार, दुर्गेश झा, प्रखंड उद्यान अधिकारी रंजीत कुमार, अरुण अग्रवाल, गणेश बेहरा आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें