ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायराष्ट्रीय महाधिवेशन में बुलंद करेंगे दिनकर विश्वविद्यालय की मांग

राष्ट्रीय महाधिवेशन में बुलंद करेंगे दिनकर विश्वविद्यालय की मांग

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। एआईएसएफ के 30वें राष्ट्रीय सम्मेलन में गांव-गांव से छात्र भाग लेंगे। इसके लिए चिल्हाय पंचायत में रविवार को बैठक की गई। बैठक में पहुंचे छात्रों ने कहा कि जिले में हो रहा...

राष्ट्रीय महाधिवेशन में बुलंद करेंगे दिनकर विश्वविद्यालय की मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 25 Sep 2023 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। एआईएसएफ के 30वें राष्ट्रीय सम्मेलन में गांव-गांव से छात्र भाग लेंगे। इसके लिए चिल्हाय पंचायत में रविवार को बैठक की गई। बैठक में पहुंचे छात्रों ने कहा कि जिले में हो रहा राष्ट्रीय महाधिवेशन ऐतिहासिक होगा। इसके लिए छात्रों ने कड़ी मेहनत की है। महाधिवेशन के माध्यम से ही दिनकर के नाम से विश्वविद्यालय खोलने की आवाज को बुलंद किया जाएगा। छात्रों ने कहा कि नयी शिक्षा नीति द्वारा छात्रों में भ्रम पैदा करने की साजिश की जा रही है। ऐसे में राष्ट्रीय महाधिवेशन द्वारा कई ठोस निर्णय लिए जाएंगे। मौके पर मौजूद छात्रों ने सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि देश में नौकरियां नहीं हैं। ऐसे में चार साल का स्नातक व अन्य डिग्रियों में फरेबदल कर छात्रों को उलझाने का षड्यंत्र मात्र है। छात्रों ने बताया कि यह महाधिवेशन कई मायने में महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक होगा। मौके पर जिला सहायक सचिव सत्यम भारद्वाज, तेघड़ा अंचल सचिव प्रिंस कुमार, अंचल अध्यक्ष मो. सिराज, राकेश कुमार, अक्षय कुमार, कन्हैया कुमार, संजीव कुमार, दीपक कुमार, शिवम कुमार, अंकित कुमार, अमन कुमार, दिलीप कुमार, संजय कुमार, निरंजन कुमार, धर्मवीर कुमार, राज कुमार, संजीत कुमार, गुड्डू कुमार, दिलखुश कुमार, सहित दर्जनों छात्रों ने भाग लिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े