ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायप्रजातांत्रिक ढंग से विकास की नई ऊंचाईयों व नए आयामों को प्राप्त करने का लें संकल्प : डीएम

प्रजातांत्रिक ढंग से विकास की नई ऊंचाईयों व नए आयामों को प्राप्त करने का लें संकल्प : डीएम

जिला परिषद में झंडोत्तोलन के बाद झंडे को सलामी देती जिला परिषद अध्यक्ष व डीडीसी। फोटो संख्या - 2 कैप्शन - राजेन्द्र स्टेडियम में झंडा फहरने के दौरान राष्ट्रीय गीत प्रस्तुती करती छात्राएं। फोटो संख्या...

प्रजातांत्रिक ढंग से विकास की नई ऊंचाईयों व नए आयामों को प्राप्त करने का लें संकल्प : डीएम
हिन्दुस्तान टीम,सीवानThu, 27 Jan 2022 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में डीएम ने फहराया झंडा, राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित, 73 वें गणतंत्र दिवस की शहर से ले गांव तक धूम

फोटो संख्या - 1

कैप्शन - जिला परिषद में झंडोत्तोलन के बाद झंडे को सलामी देती जिला परिषद अध्यक्ष व डीडीसी।

फोटो संख्या - 2

कैप्शन - राजेन्द्र स्टेडियम में झंडा फहरने के दौरान राष्ट्रीय गीत प्रस्तुती करती छात्राएं।

फोटो संख्या - 3

कैप्शन - राजेन्द्र स्टेडियम में परेड में शामिल डीएपी महिला।

फोटो संख्या - 4

कैप्शन - राजेन्द्र स्टेडिय में झंडा फहराने के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते डीएम व एसपी।

फोटो संख्या - 5

कैप्शन - शहर के दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में झंडोत्तोलन के बाद सलामी देते प्राचार्य।

सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता

73 वें गणतंत्र दिवस की धूम शहर से लेकर गांव तक बुधवार को मची रही। देशभक्ति गीतों की गूंज हर तरफ मची हुई थी। इधर, जिला प्रशासन के नेतृत्व में मुख्य समारोह शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हुआ। डीएम अमित कुमार पांडेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद झंडे की सलामी दी। साथ ही कोरोना वारियर्स के रूप में मैरवा बीडीओ आलोक कुमार, हुसैनगंज सीओ सुनील कुमार, सीवान सदर के एमओआईसी डॉ. मोहम्मद नेसार व मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर जिला के नाम अपने संबोधन में डीएम ने नैतिक मूल्यों व नीतियों का अनुपालन करते हुए स्वच्छता व हरियाली को बढ़ाने की बात कही। कहा कि प्रजातांत्रिक ढंग से विकास की नई ऊंचाईयों व नए आयामों को प्राप्त करने का हम संकल्प लें। कोरोना महामारी की चर्चा करते हुए कहा कि पहली व दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर का भी सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए जिले में अब तक 39 लाख 45 हजार 70 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। 23 लाख 84 हजार 900 लोगों को प्रथम डोज, 15 लाख 54 हजार 299 को द्वितीय डोज जबकि प्रिकौशन डोज के रुप में 5871 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिले में मुख्यमंत्री ग्राम एम्बुलेंस परिवहन योजना के तहत 9 एंबुलेंस खरीदा गया है। डीएम ने कहा कि अवसर बढ़े आगे बढ़े योजना के तहत महिला व पुरुष आईटीआई भवन का निर्माण दरौंदा प्रखंड के ऊंजाय व जीरादेई प्रखंड में साथ ही शहर के सूता मिल परिसर में नए आईटीआई भवन का निर्माण किया जा रहा है। इधर, झंडोत्तोलन के दौरान डीएवी हाई स्कूल के एनसीसी पदाधिकारी संजय कुमार दुबे के निर्देशन में स्कूल के छात्राओं के बैंड धुन पर शुभवंती इंस्टीच्यूट की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। वहीं सार्जेंट मेजर मो. इसरार खां व सेकेंड कमांडर संजना कुमारी के नेतृत्व में बिहार विशेष शस्त्र पुलिस के कमांडर हवलदार अरुण कुमार, डीएपी महिला में हवलदार अशोक कुमार राय, डीएपी पुरुष परेड में हवलदार अरविंद कुमार सिंह व बिहार गृह रक्षा वाहिनी के हवलदार अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में महिला-पुरुष जवानों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने खुली जीप पर परेड का निरीक्षण किया। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एडीएम रमण कुमार सिन्हा, डीडीसी दीपक सिंह, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय व कार्यक्रम का संचालन कर रहे रिटायर्ड शिक्षक रामजी सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

सरकारी कार्यालयों में दी गई झंडे को सलामी

सीवान। 73 वें गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन कोर्ट के अलावा जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में गया। व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायधीश अजीत कुमार सिन्हा, जिला अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरी प्रसाद व जिला उपभोक्ता फोरम में सचिव सह डीएसओ प्रमोद कुमार ने झंडा फहराया। वहीं जिला परिषद में अध्यक्ष संगीता यादव, कलेक्ट्रेट में डीएम अमित कुमार पांडेय, पुलिस लाइन में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, डीआरडीए में डीडीसी दीपक सिंह, सीवान अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, जिला निबंधन कार्यालय में जिला अवर निबंधक तारकेश्वर पांडेय, जिला सहकारिता कार्यालय में डीसीओ निकेश कुमार, सदर अस्पताल में डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा, डीईओ ऑफिस में डीईओ मिथिलेश कुमार, उत्पाद विभाग में उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन, नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे व सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में उपाध्यक्ष नागेन्द्र मिश्र ने झंडा फहराया। वहीं पुलिस लाइन स्थित फायर स्टेशन परिसर में कमांडेंट ममता कुमारी, आरपीएफ में इंस्पेक्टर अजय यादव, जीआरपी में प्रभारी विरेन्द्र प्रसाद सिंह, टाउन थाना में टाउन इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, मुफ्स्सिल में विनोद कुमार सिंह, महादेवा में विपिन कुमार, सराय ओपी में तनवीर आलम व जीबीनगर थाना में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया।

शिक्षण संस्थानों में भी शान से लहराया तिरंगा

कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हुआ बड़ा आयोजन

राजनीतिक दलों ने भी झंडा फहराकर दी सलामी

सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता

कोरोना संक्रमण के बीच शिक्षण संस्थान व विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में प्राचार्य, सचिव व संस्थापक ने झंडा फहराकर झंडे को सलामी दी, जबकि राजनीतिक दलों के कार्यालय पर जिलाध्यक्षों ने झंडा फहराया। हालांकि इस दौरान कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया। बहरहाल, शहर के डीएवी पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित, राजा सिंह कॉलेज में प्राचार्य डॉ. उदय शंकर पांडेय, विद्या भवन महिला कॉलेज में डॉ. रीता कुमारी, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज में सचिव जफर अहमद गनी, दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में प्राचार्य डॉ. प्रजापति त्रिपाठी व दारोगा राय इंटर-डिग्री कॉलेज में सदर विधायक सह कॉलेज के संस्थापक सचिव अवध बिहारी चौधरी ने झंडा फहराया। इधर, डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में प्राचार्य आशा कुमारी, वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में प्राचार्य राकेश कुमार, राजवंशी देवी बालिका हाई स्कूल में प्राचार्य रेणु तिवारी, आर्य कन्या हाई स्कूल में प्राचार्य डॉ. अशफाक अहमद, इस्लामिया हाई स्कूल में प्राचार्य मो. शाहिद, राजकीय वीएम मध्य विद्यालय में हेडमास्टर ओमप्रकाश प्रसाद व राजकीय डीएवी मिडिल स्कूल में हेडमास्टर उषा कुमारी ने राष्ट्रीय झंडा फहराया। शहर के संघमित्रा स्कूल में प्राचार्य नवनीता घोष, शुक्ल टोली स्थित रविन्द्र विद्या निकेतन में सचिव मुरली धर शुक्ल, ज्ञान केन्द्र में प्राचार्य प्रो. पीडी शुक्ला, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में सचिव सुनील दत्त शुक्ल, इकरा किड्स स्कूल में प्राचार्य सगीर आलम, इकरा पब्लिक स्कूल में ई. एैनुल हक, न्यू इकरा पब्लिक स्कूल में शहबाजुलहक, शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल में सचिव डॉ. राशिद सिबली, दिल्ली पब्लिक स्कूल में निदेशक शफीर्कुर रहमान, मदर टेरसा मिशन स्कूल में निदेशक मो. फारुक व बज्म ए इकबाल उर्दू हिन्दी साहितय संगम में सचिव डॉ. अली असगर ने झंडा फहराया। चिल्ड्रन राइज हाई स्कूल में निदेशक विनोद कुमार प्रसाद व गंडक हाई स्कूल में हेडमास्टर घनश्याम कुमार ने झंडा फहराया। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महादेवा स्थित जिला कार्यालय पर अध्यक्ष मणिकांत पांडेय, पत्रकार भवन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह व रेडक्रस में वाइस चेयरमैन सुधीर जायसवाल, ने राष्ट्रीय झंडा फहराया। इधर, बीजेपी जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जेडीयू कार्यालय पर जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर, आरजेडी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष परमात्मा राम व कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय ने झंडोत्तोलन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें