Deteriorating Chilhai Bridge Causes Traffic Jam Urgent Repairs Needed जर्जर पुल से हो रही भारी वाहनों की आवाजाही, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDeteriorating Chilhai Bridge Causes Traffic Jam Urgent Repairs Needed

जर्जर पुल से हो रही भारी वाहनों की आवाजाही

फोटोन नं. 08- जर्जर हो चुके चिल्हाय पुल पर आवागमन के लिए लगी वाहनों की कतार। स्थानों पर पुल में लगे लोहे की छड़ दिखने लगी है। प्रतिदिन सीमेंट व बालू झड़ रहे हैं। लेकिन, विभागीय उदासीनता के कारण इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 26 Dec 2024 08:14 PM
share Share
Follow Us on
जर्जर पुल से हो रही भारी वाहनों की आवाजाही

फोटोन नं. 08- जर्जर हो चुके चिल्हाय पुल पर आवागमन के लिए लगी वाहनों की कतार। तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। मालती के पास एनएच-28 को समस्तीपुर जिले के कई गांवों से जोड़ने के लिए बलान नदी पर बना पुल जर्जर हो चुका है। कई स्थानों पर पुल में लगे लोहे की छड़ दिखने लगी है। प्रतिदिन सीमेंट व बालू झड़ रहे हैं। लेकिन, विभागीय उदासीनता के कारण इस जर्जर पुल पर लगातार वाहनों की आवाजाही हो रही है। इतना ही नहीं, भारी वाहनों की भी बेरोक-टोक आवाजाही हो रही है। बताया जाता है कि पुल का निर्माण अस्सी के दशक में ही किया गया था। लगभग 40 वर्षों से पुल पर किसी तरह का मरम्मत कार्य नहीं हो पाया है। इससे पुल लगातार कमजोर होता गया। ग्रामीणों ने विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से वहां कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है। धनकौल के उपेंन्द्र प्रसाद मेहता ने बताया कि पुल की मरम्मत का कार्य तो दूर, कभी रंग-रोगन भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पुल उत्तरी तेघड़ा की चारों पंचायत के साथ ही भगवानपुर के दर्जनों गांव व समस्तीपुर जिले के कई गांवों के लिए महत्वपूर्ण है। प्रत्येक दिन इस सड़क व पुल से हजारों यात्री यात्रा करते हैं। पूर्व प्रमुख रामस्वार्थ सहनी ने बताया कि चिल्हाय पुल ऐतिहासिक व बहुउपयोगी है। इसे सुदृढ़ रखना विभाग व सरकार की जिम्मेवारी है। इसी तरह पूर्व मुखिया सुरेश पासवान, रामउदगार पासवान, भाजपा के सुनील राम आदि ने बताया कि उत्तरी तेघड़ा के महत्वपूर्ण पुल को जान-बूझकर उपेक्षित किया जा रहा है। कई लोगों ने कहा कि पुल पर ही वाहनों को खड़ा कर स्टैंड बना दिया गया है। इससे जहां आवाजाही में परेशानी होती है वहीं पुल पर हमेशा भारी वजन पड़ता रहता है। इस सबंध में पथ निर्माण विभाग के जेई ने बताया कि आदेश मिलने के बाद पुल का मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।