Demand for Paved Road from Fafaut Bridge to Rampur Ghat in Bihar Remains Unfulfilled बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर पक्की सड़क निर्माण की योजना ठंडे बस्ते में, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDemand for Paved Road from Fafaut Bridge to Rampur Ghat in Bihar Remains Unfulfilled

बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर पक्की सड़क निर्माण की योजना ठंडे बस्ते में

खोदावंदपुर के लोग बूढ़ी गंडक नदी के तटबन्ध पर फफौत पुल से रामपुर घाट तक पक्की सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। पिछले चार वर्षों से यह योजना ठंडे बस्ते में है। अधिकारियों का कहना है कि अभी इस संबंध में कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 29 Dec 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on
बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर पक्की सड़क निर्माण की योजना ठंडे बस्ते में

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बूढ़ी गंडक नदी के तटबन्ध पर फफौत पुल से चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर घाट तक पक्कीकरण सड़क बनवाने की योजना ठंड़ बस्ते में है। इससे लोगों में असंतोष है। बताते चलें कि करीब चार वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने बूढ़ी गंडक नदी के तटबन्ध पर पक्की सड़क बनवाए जाने की मांग की थी। लोगों ने डीएम को बताया था कि खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में नदी के बाएं तटबन्ध पर नुरूल्लाहपुर गांव से फफौत पुल तक पक्की सड़क बनवाया गया है। इससे पक्कीकरण किया गया। तटबन्ध का भाग मजबूत हुआ है और इस पर वाहनों की आवाजाही में भी सुविधा हो रही है। लोगों ने बूढ़ी गंडक नदी के तटबन्ध पर फफौत पुल से रामपुर घाट तक पक्कीकरण सड़क बनवाने की जरूरत बतायी थी। तत्कालीन जिलाधिकारी श्री वर्मा ने लोगों की इस मांग से जुड़े प्रस्ताव को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया था। डीएम ने भी तटबन्ध पर पक्की सड़क बनाए जाने की आवश्यकता जताई थी, परंतु तत्कालीन डीएम के स्थानांतरण के साथ ही यह मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया है। इस संबंध में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कनीय अभियंता राम प्रवेश कुमार ने बताया कि फिलहाल तटबन्ध पर पक्की सड़क बनाने की कोई योजना विभाग के पास नहीं है। उन्होंने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी के तीन कटाव स्थलों बरियारपुर पश्चिमी, फफौत व बिदुलिया गांव में कटाव निरोधक कार्य करवाए जाने की योजना प्रस्तावित है। इस कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।