गंगा नदी से डूबे पशुपालक का शव बरामद
पेज 3...साहेबपुरकमाल। निज संवाददाता के पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बेगूसराय भेज दिया। घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 23 Jul 2020 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें
क्षेत्र के ज्ञानटोल-बहलोरिया गांव के समीप गंगा नदी में मंगलवार को डूबे ज्ञानटोल निवासी पशुपालक शशिकांत यादव का शव गुरुवार को नदी से बरामद हुआ। शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बेगूसराय भेज दिया। घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की शाम गंगा नदी की उपधारा को तैरकर शशिकांत उस पार स्थित डेरा गए थे। गुरुवार की सुबह तक जब वह घर वापस नहीं आए तो परिजन उन्हें देखने डेरा पर गये। वहां भी वह नहीं मिले। इसके बाद खोजबीन के क्रम में नदी में उनकी लाश नजर आयी जिसे ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया।
