हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 2.29 लाख रुपये की लूट
बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से दो लाख 29 हजार रुपये, लैपटॉप और बायोमीट्रिक डिवाइस लूट ली। पीड़ित ने मटिहानी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई...

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मटिहानी थाना क्षेत्र में खरीदी मोड़ के समीप बुधवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से रुपये से भरा बैग, एक लैपटॉप व एक बायोमीट्रिक डिवाइस तथा पीएनबी का चेक लूट लिया। बैग में दो लाख 29 हजार रुपये थे। पीड़ित मटिहानी थाना क्षेत्र के वृंदावन बाबा स्थान निवासी नारायण दास के पुत्र विपिन कुमार ने इस बाबत मटिहानी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। एसपी मनीष कुमार ने पीड़ित सीएसपी संचालक के हवाले से बताया है कि वह अपने घर से वृंदावन स्थित सीएसपी सेंटर जा रहे थे।
उसी दौरान नौ बजे दिन में ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर दो लाख 29 हजार रुपये से भरा बैग, लैपटॉप व अन्य सामान लूट लिया। एसपी ने बताया कि मटिहानी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। बदमाशों की पहचान की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




