राष्ट्रकवि दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया में लगेगा साहित्यकारों का मेला
13 दिवसीय राष्ट्रकवि दिनकर जयंती समारोह का आज से होगा आगाजस्मृति विकास समिति के तत्वावधान में 13 दिवसीय दिनकर जयंती समारोह आज से शुरू हो रहा है। जयंती समारोस्मृति विकास समिति के तत्वावधान में 13...

सिमरिया धाम, एक संवाददाता।राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के तत्वावधान में 13 दिवसीय दिनकर जयंती समारोह आज से शुरू हो रहा है। जयंती समारोह की शुरूआत शेखपुरा जिला के बरबीघा प्लस टू स्कूल से होगी जहां दिनकर जी प्रधानाध्यापक की नौकरी करते थे। इसके बाद 22 सितंबर तक मध्य विद्यालय बीहट, मध्य विद्यालय बारो व सिमरिया के विभिन्न स्कूलों में दिनकर जयंती समारोह आयोजित की जाएगी। स्कूली कार्यक्रम के संयोजक रामनाथ सिंह ने बताया कि स्कूली बच्चे एवं जनपद के साहित्यकार कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दिनकर के व्यक्तित्व व उनके साहित्य पर विस्तार से परिचर्चा आयोजित की गई है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
समिति के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि 23 सितंबर के राजकीय कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सिमरिया पहुंचेंगे। राज्यपाल के अलावे बिहार के कई कैबिनेट मंत्री एवं जिले के कई विधायक एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। 24 सितंबर को साहित्यिक कार्यक्रम में देश के दिग्गज साहित्यकारों का सिमरिया में आगमन होगा। समिति के वरीय सदस्य राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अंबेदकर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक एवं प्रसिद्ध लेखक गोपाल जी प्रधान, दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय के हिन्दी के प्रोफेसर अपूर्वानंद झा, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेन्द्रगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय एवं जी. डी. कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अभिषेक कुंदन मुख्य वक्ता के तौर पर मंचासीन होंगे। साहित्यिक कार्यक्रम में जिले एवं राज्य के नामचीन साहित्यकार शामिल होंगे। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




