नावकोठी: अध्यक्ष पद पर छह अभ्यर्थियों ने पर्चे भरे
नावकोठी में चार डेयरी के अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए छह उम्मीदवारों समेत 36 कार्यकारिणी सदस्य नामजद हुए। विभिन्न जाति वर्गों से कई...

नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के नौ दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड में से चार डेयरी के अध्यक्ष तथा प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों ने गुरुवार को निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दूसरे दिन चार डेयरी के अध्यक्ष पद पर छह अभ्यर्थियों सहित 36 कार्यकारिणी अभ्यर्थियों ने नामजदगी के पर्चे भरे। इसमें रजाकपुर पश्चिमी से अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार, प्रबंधकारिणी सदस्य में अनुसूचित जाति कोटि से दुखो पासवान, अतिपिछड़ा वर्ग से अर्जुन तांती, पिछड़ा वर्ग कोटि से मनोज यादव, सामान्य कोटि से अजय चंद्र, उमेश प्रसाद सिंह, अलधेश झा, शांति देवी, मुन्नी देवी, बुलबुल शामिल हैं। वहीं, बभनगामा डेयरी के अध्यक्ष पद के लिए सुनील प्रसाद सिंह, देवपुरा से मधुसूदन महतो, पहसारा 02 से पप्पू सिंह,संतोष कुमार,काली सिंह ने नामांकन किया। इसके अतिरिक्त प्रबंध कारिणी अभ्यर्थियों ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मौके पर डेयरी के सुपरवाइजर पंकज कुमार, विभाकर कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।