Cultural Awakening Poetry Conference Celebrates National Spirit in Teghra कवियों ने कविता का पाठ कर लोगों को किया आनंदित, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCultural Awakening Poetry Conference Celebrates National Spirit in Teghra

कवियों ने कविता का पाठ कर लोगों को किया आनंदित

तेघड़ा में तरुण सांस्कृतिक चेतना समिति द्वारा एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने उद्घाटन किया। डॉ. महेश चन्द्र चौरसिया की अध्यक्षता में कई कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 29 Dec 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on
कवियों ने कविता का पाठ कर लोगों को किया आनंदित

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। तरुण सांस्कृतिक चेतना समिति की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उद्घाटन खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता सहित कई लोगों ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता डॉ. महेश चन्द्र चौरसिया ने की जबकि संचालन सीताराम पुरी ने किया। खेल मंत्री ने कहा कि कवि अपने कविता के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। लोक गायक डॉ. सच्चिदानंद पाठक ने देश के विभिन्न आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कविता पाठ में कहा कि आश्चर्यजनक आंकड़ों से देश पटा है। आबादी बढ़ी है। इंसान घटा है। इस कविता की सराहना श्रोताओं ने की। कवयित्री अर्चना कुमारी अर्पण के गीत जाग-जाग भारत की जय ने तुझे पुकारा है, एकबार इतिहास फिर से तुमको ललकारा है। लोगों में राष्ट्रप्रेम जगाया। सत्यसंध भारद्वाज, श्रीराम राय, पद्माकर सिंह लाला, वाचस्पति सौरव आदि कई कवियों ने अपनी कविता का पाठ कर लोगों को आनंदित किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।