रंगदारी मांगने को लेकर दो महिला वार्ड सदस्यों के घर पर गोलीबारी
लीड पेज 3:::::::मीण। नावकोठी, निज संवाददाता। महेशवाड़ा में इन दिनों अपराधियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। खुलेआम घर

नावकोठी, निज संवाददाता। महेशवाड़ा में इन दिनों अपराधियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। खुलेआम घर पर चढ़कर गोलीबारी व मारपीट कर लोगों से रंगदारी मांगना आम बात हो गयी है। ऐसी ही घटना शनिवार की रात महेशवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-एक नौलखा तथा वार्ड नंबर-दो महेशवाड़ा में हुई। नौलखा वार्ड नंबर-एक की वार्ड सदस्या स्व. महेन्द्र महतो की पत्नी शांति देवी व महेशवाड़ा के कुशो साव की पत्नी प्रमिला देवी ने थाने में आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। शांति देवी ने कहा है कि उनका पुत्र नवीन कुमार दरवाजे पर सोया हुआ था तथा वह वहीं बैठी थीं।
रात करीब 12 बजे लगभग आधा दर्जन बदमाश आये और ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी। बदमाशों ने कहा कि एक माह पूर्व दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी किन्तु अब तक रकम नहीं मिली है। इसी बात को लेकर बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए कहा कि रंगदारी का रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मार देंगे। उन्होंने महेशवाड़ा के अमित कुमार, सोनू कुमार, अतुल मिश्र, राहुल कुमार तथा दो अन्य बदमाशों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। कहा कि दो राउंड गोलियां भी चलाई किन्तु वह और उनका बेटा बाल बाल बच गए। ग्रामीणों ने घटना स्थल से दो खोखा और तीन मिस फायर गोली भी पुलिस को सौंपा है। इधर, कुशो साह की पत्नी प्रमिला देवी ने थाने में दिये गये आवेदन में बदमाशों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। कहा है कि वह अपने पति को पानी देने गयी थी। इसी वक्त लगभग आधे दर्जन बदमाशों ने घर पर चढ़ कर इस घटना को अंजाम दिया। इसमें वह और उनके पति बाल बाल बचे। उसकी कान की बाली भी तोड़कर ले लिया। इस घटना में आशीष कुमार, सोनू कुमार, अतुल मिश्र, राहुल कुमार एवं दो अन्य पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने व नहीं देने पर उसके दोनों पुत्रों दीपक एवं कन्हैया को जान से मारने की धमकी देने आदि आरोप लगाया है। घटना की सूचना रात में मिलते ही थाने की पुलिस दल-बल के साथ वहां पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई। थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है। इस संबंध में नौलखा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने एसपी मनीष से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही, यह आशंका भी जतायी है कि अगर आरोपितों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं होती है तो वे कभी भी नौलखा गांव आकर वार्ड सदस्या समेत उसके परिवार के लोगों की हत्या कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




