सीपीएम कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का फूंका पुतला
बछवाड़ा में सीपीएम कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेदकर पर की गई गलत टिप्पणी के विरोध में पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन सीपीएम की ओर से आहूत राष्ट्रव्यापी आंदोलन का हिस्सा...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 30 Dec 2024 08:59 PM

बछवाड़ा। सीपीएम की ओर से आहूत राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने बछवाड़ा बाजार स्थित स्टेशन चौक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह का पुतला दहन किया। सीपीएम कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह द्वारा भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेदकर पर गलत टिप्पणी किए जाने के विरोध में जमकर अपने गुस्से का इजहार किया। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व सीपीएम अंचल मंत्री अवध किशोर चौधरी कर रहे थे। मौके पर पूर्व मुखिया उमेश कुंवर कवि, जगदीश पोद्दार, विश्वनाथ दास, रामप्रीत सिंह, प्रमोद सहनी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।