ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायपटना रैली को लेकर भाकपा की बैठक

पटना रैली को लेकर भाकपा की बैठक

बेगूसराय। निज संवाददाता अनिल कुमार अंजान ने कहा कि दलित महादलित सहित भूमिहीनों को वास के लिए जमीन उपलब्ध कराने, भूमिहीन परिवारों को वासगित का परचा दिलाने, अंचल व प्रखंड कर्यालय में व्याप्त...

पटना रैली को लेकर भाकपा की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 21 Sep 2018 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय अंचल परिषद की एक बैठक जिला कर्यालय कार्यानंद भवन में हुई। बैठक में अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान ने कहा कि दलित महादलित सहित भूमिहीनों को वास के लिए जमीन उपलब्ध कराने, भूमिहीन परिवारों को वासगित का परचा दिलाने, अंचल व प्रखंड कर्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर आठ अक्टूबर से अंचल सह प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष अनिश्चिकालीन घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम चलाया जाएगा। वहीं मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, रुपए का हो रहा अवमूल्यन, असमान शिक्षा निति, आर्थिक असमानता, दलित, अल्पसंख्यक व कमजोर वर्गों पर बढ़ते हमले के खिलाफ 25 अक्टूबर को पटना में भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली की जायेगी। इसमें जिले भर के ढाई हजार से जाएदा लोग शामिल होंगे। इसको लेकर 29 सितम्बर को जिला कार्यालय में एक जीबी बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में प्रताप नारायण सिंह, चंद्रशेखर भगत, इंद्रदेव कुमार, रूपक कुमार, शम्भू देवा, भुवनेश्वर साह, मो. इसराफिल, रमेश सिंह, सत्यनारायण पटेल, चंद्रमोहन साह, रौशन पासवान, विमल साह, रामाश्रय पंडित, भगीरथ सिंह, जयजयराम सिंह, रामशंकर ठाकुर, अजय पासवान, रामबालक भगत, नरेश यादव, बोढन शर्मा, विमल पासवान, राजेश पंडित आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें