भाकपा माले ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा
नावकोठी। हसनपुर बागर पंचायत में भाकपा माले का प्रतिवाद दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। माले नेता मुक्ति नारायण सिंह ने कहा के बिहार सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री पूरी तरह से कोरोना महामारी से निपटने में...

हसनपुर बागर पंचायत में भाकपा माले का प्रतिवाद दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। माले नेता मुक्ति नारायण सिंह ने कहा के बिहार सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री पूरी तरह से कोरोना महामारी से निपटने में विफल हैं। इसलिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे अविलंब इस्तीफा दें या मुख्यमंत्री उन्हें बर्खास्त करें। खेग्रामस के जिला अध्यक्ष माले नेता मो. इसराफिल ने कहा कि प्रवासी मजदूर को जांच के बजाय भाग्य भरोसे अपने घर में रहने के लिए छोड़ दिया गया है।
माले नेताओं ने जांच की व्यवस्था को बढाने, साबुन, मास्क एवं सेनैटाइज कराने की मुकम्मल व्यवस्था करने की मांग की है। कोरोना पॉजीटिव लोगों का समुचित इलाज एवं प्रवासी मजदूर सहित तमाम मजदूरों को गुजारा भत्ता, रोजगार की गारंटी करने की भी मांग की। मौके पर रणवीर सिंह, योगेंद्र पासवान, मो. सोहेल, सुधीर सिंह, जाकिर, मो जमशेद, सुखचैन साह, मनोज सिंह, मो कलीम आदि थे।
