भाकपा का शाखा सम्मेलन संपन्न
तेघड़ा में भाकपा का शाखा सम्मेलन संपन्न हुआ। राम गरीब महतो की अध्यक्षता में अमर नाथ राय बबलू को सचिव और योगेन्द्र पासवान व राम गरीब महतो को सह सचिव चुना गया। सम्मेलन में कम्युनिस्ट पार्टी के संघर्षों...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। गौड़ा एक में भाकपा का शाखा सम्मेलन संपन्न हुआ। अध्यक्षता राम गरीब महतो ने की। शाखा सम्मेलन में सर्वसम्मति से अमर नाथ राय बबलू को सचिव तथा योगेन्द्र पासवान व राम गरीब महतो को सह सचिव चुना गया। मौके पर सीपीआई जिला सचिव मंडल सदस्य जुलूम सिंह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी संघर्षों की पार्टी रही है। किसानों को, मजदूरों को या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को जब जरूरत पड़ती है तो भाकपा लाल झंडे लेकर संघर्ष के लिए खड़ी रहती है। किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा देश में सबसे ज्यादा किसानों और मजदूरों को ही तंग किया जा रहा है।
सम्मेलन में 15 सदस्यीय कार्यकरणी का गठन किया गया। शाखा सम्मेलन में राम इकबाल महतो, दीपक ठाकुर, धर्मवीर कुमार, अजय राय, राज नंदन राय, मंगल ठाकुर, पंकज ठाकुर, रघुवंश प्रसाद सिंह आदि ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।