ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसराय250 लोगों की कोरोना जांच

250 लोगों की कोरोना जांच

बीहट। बरौनी रेलवे जंक्शन व सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरौनी में शनिवार को 250 लोगों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट के जरिये की गयी। बरौनी जंक्शन पर ट्रेन से आये यात्रियों की कोरोना जांच में दो...

250 लोगों की कोरोना जांच
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 11 Apr 2021 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बीहट। बरौनी रेलवे जंक्शन व सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरौनी में शनिवार को 250 लोगों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट के जरिये की गयी। बरौनी जंक्शन पर ट्रेन से आये यात्रियों की कोरोना जांच में दो कोरोना पॉजिटिव पाये गये। कोरोना पॉजिटिवों में एक मुजफ्फरपुर व दूसरा बेगूसराय सदर प्रखंड का है। दोनों को बेगूसराय आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरौनी के प्रभारी डा. मनोज कुमार हेल्थ ने बताया कि इन दिनों बरौनी रेलवे स्टेशन तथा सीएचसी बरौनी में नियमित रूप से लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमित मिलने वाले लोगों के परिजनों के वीटीएम सैंपल लेकर भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों तथा बीहट नगर के विभिन्न वार्डो में कैंप लगाकर भी कोरोना की जांच की जा रही है। (नि.सं.)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें