Cooperative Development Benefits Farmers in Begusarai सहकारिता विकास से किसानों को मिल रहा लाभ: नरेन्द्र, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCooperative Development Benefits Farmers in Begusarai

सहकारिता विकास से किसानों को मिल रहा लाभ: नरेन्द्र

लीड या सेकेंड लीड::::::::कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान वर्चुअल माध्यम से जुड़कर बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलन में लिया भाग

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 14 Sep 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
सहकारिता विकास से किसानों को मिल रहा लाभ: नरेन्द्र

बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सहकारिता के उत्तरोत्तर विकास का भरपूर लाभ यहां के किसानों को मिल रहा है। इससे किसानों में समृद्धि आने से उनके परिवार व समाज में खुशहाली आ रही है। इसके साथ ही सहकारिता आंदोलन को भी मजबूती मिल रही है। ये बातें रविवार को बेगूसराय केन्द्रीय सहकारिता अधिकोष की पनहास में आयोजित 66वीं वार्षिक आमसभा में अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने कहीं। इससे पहले कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान वर्चुअल माध्यम से जुड़कर बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलन में भाग लिया। मंत्री ने बेगूसराय जिले की सभी सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष से सहकारिता के विकास में आगे आने का आह्वान करते हुए सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकारी समितियों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से जुड़ने का अनुरोध किया।

इसके बाद तत्पश्चात् बेगूसराय सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उत्कृष्ट कार्यकलापों के लिए बैंककर्मियों, निदेशक मंडल एवं बैंक से जुड़ी सभी समितियों के कार्यों की सराहना करते हुए सहकारिता वर्ष एवं नाबार्ड के स्थापना दिवस के अवसर पर नाबार्ड द्वारा 31 मार्च 2024 के आधार पर किए गए सांविधिक अंकेक्षण के आधार पर पूरे बिहार के सभी कॉपरेटिव बैंकों में बेगूसराय सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक को प्रथम स्थान पाने के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने बैंक के स्थापना के 106 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर के बेगूसराय के ग्रामीण जनता और सहकारिता जगत से जुड़े लोगों का आभार प्रकट किया। साथ ही, आमसभा के माध्यम से प्राप्त सभी सुझावों के आलोक में विभाग, आरबीआई एवं नाबार्ड से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में किसानों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया। बैंक की उपलब्धि के संबंध में बताया कि गत 10 वर्षों में बैंक का डिपोजिट 100 करोड़ से बढ़कर 250 करोड़ के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है जिसे इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 300 करोड़ तक ले जाने हेतु प्रयासरत हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बैंक की वार्षिक आमसभा में आये सभी लोगों का स्वागत करते हुए सहकारिता मंत्रालय के ‘सहकार से संवाद कार्यक्रम से जुड़कर जिले में सहकारिता को और मजबूत करने की जरूरत बतायी। प्रबंध निदेशक मिथिलेश कुमार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 का आर्थिक चिट्ठा एवं आय व्यय का ब्यौरा रखा गया जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। आमसभा के दौरान विभिन्न पैक्स अध्यक्षों ने नई शाखा खोलने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करने, प्रत्येक पैक्स व व्यापार मंडल को वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांग रखी जिसपर सहकारिता मंत्री ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। मौके पर बैंक के निदेशक मंडल के सभी सदस्य, झुन्ना प्रसाद सिंह, विजय प्रकाश सिंह, राहुल कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार, सुजीत कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार को 73,249 रुपए का लाभांश चेक देने की जानकारी दी गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानित संयुक्त देयता समूह मामले में उत्कृष्ट कार्य के लिए रजौड़ पैक्स को अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने, बिन्दपुर पैक्स को उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने व मनिअप्पा पैक्स को प्रबंध निदेशक मिथिलेश कुमार ने सम्मानित किया। केसीसी मामले में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिनेदपुर पैक्स को निदेशक रामाधार कुमार ने, मनिअप्पा पैक्स को अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने, पिढौली पैक्स को उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने, वनद्वार पैक्स को निदेशक संजीव प्रसाद पासवान ने, बथौली पैक्स को निदेशक भूषण कुमार ने, सोनापुर पैक्स को निदेशक राधा कुमारी ने, मेहदौली पैक्स को नीला देवी ने तथा सिहमा पैक्स को निदेशक व्यासदेव सिंह ने सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य के ब्रांच अवार्ड भगवानपुर शाखा को निदेशक शंभू शंकर शरण प्रसाद सिंह, बेगूसराय शाखा को निदेशक प्रीतम कुमार तथा मंझौल शाखा को निदेशक वाल्मीकि सहनी ने सम्मानित किया। वहीं, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डेली डिपॉजिट एजेंट में मंझौल के कमलदीप, बखरी के कौशल कुमार गांधी तथा बेगूसराय शाखा के सौरभ कुमार को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।