ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायकोरोना संक्रमण रोकने के लिए सतत निगरानी जरूरी

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सतत निगरानी जरूरी

नावकोठी। निज संवाददाता ताया कि समसा, नावकोठी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सौ के पार हो गयी है। यह चिंता का विषय है। इससे वृद्ध,...

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सतत निगरानी जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 23 Jul 2020 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि से निपटने को लेकर एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं की बैठक पीएचसी में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने की। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को बताया कि समसा, नावकोठी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सौ के पार हो गयी है। यह चिंता का विषय है। इससे वृद्ध, गर्भवती महिला, गंभीर रूप से बीमार तथा 0-5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों में संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। अत: इसके स्वास्थ्य की विशेष निगरानी की जरूरत है। उन्होंने उपस्थित सभी आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र के प्रत्येक घर का भ्रमण कर उपरोक्त दायरे में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर विशेष तौर पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है। समस्त कार्यक्रम का अनुश्रवण संबंधित क्षेत्र के एएनएम को करने का निर्देश दिया गया। मौके पर केयर के हिमांशु कुमार, आशीष कुमार, एएनएम मंचन कुमारी, ऋतु रानी, प्रीति रानी, आशा कार्यकर्ता शबनम कुमारी, रौशन कुमारी, उषा किरण, सावित्री कुमारी, शोभा कुमारी, रानी कुमारी, पूनम भारती आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें