ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायडिग्री के छात्रों में परीक्षा को लेकर ऊहापोह

डिग्री के छात्रों में परीक्षा को लेकर ऊहापोह

तेघड़ा। निज प्रतिनिधि लय के अधिकारियों द्वारा इस संबंध में विभागाध्यक्षों और संकायाध्यक्षों की बैठक के बाद दोनों खंडों की परीक्षा...

डिग्री के छात्रों में परीक्षा को लेकर ऊहापोह
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 04 Oct 2020 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के डिग्री प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों में परीक्षा को लेकर ऊहापोह बरकरार है। विश्वविद्यालय द्वारा एक सप्ताह पूर्व कहा गया था कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन की वजह से दोनों खंडों के छात्रों को बिना परीक्षा लिए ही उत्तीर्ण कर अगले खंड में प्रवेश दे दिया जाएगा। लेकिन, शनिवार को पुन: विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा इस संबंध में विभागाध्यक्षों और संकायाध्यक्षों की बैठक के बाद दोनों खंडों की परीक्षा लेने तथा जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम प्रकाशित होने की बात कहे जाने से छात्रों में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

गौरतलब है कि दोनों खंडों की परीक्षा का फॉर्म छात्रों से भरवाया जा चुका है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर पहले परीक्षा नहीं लेने की बात कही गई थी। तृतीय खंड की परीक्षा अंतिम चरण में है। ऐसे में छात्रों के समक्ष संशय बना हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें