ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायनल-जल योजना के अधूरे कार्य को एक सप्ताह में करें पूरा

नल-जल योजना के अधूरे कार्य को एक सप्ताह में करें पूरा

प्रखंड मुख्यालय सभागार डंडारी में शनिवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे नली - गली एवं नल - जल योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ कुंदन कुमार ने की। समीक्षा के...

नल-जल योजना के अधूरे कार्य को एक सप्ताह में करें पूरा
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 09 Feb 2020 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय सभागार डंडारी में शनिवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे नली - गली एवं नल - जल योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ कुंदन कुमार ने की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा जितनी राशि निकाली गई है। उसके अनुरूप स्थल पर कार्य पूर्ण नहीं किए गए हैं। वैसे सभी वार्डों में 15 फरवरी तक कार्यों को पूरा करने एवं मापी कराकर खाता संधारण करने का बीडीओ ने सख्त निर्देश दिया। बीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन वार्ड सदस्यों व सचिवों के खिलाफ स्वेत पत्र जारी किया गया है। उनके द्वारा कार्य पूरा नहीं करने की स्थिति में अब राशि वसूलने के लिए कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में नल-जल योजना की गुणवत्ता और उसके इस्तेमाल पर भी विशेष जोर दिया गया। बैठक में डंडारी, तेतरी, बांक, कटहरी, महिपाटोल, कटरमाला के वार्ड सदस्य एवं पंचायत सचिव गणेशी महतो, किशोरी प्रसाद, रामसागर यादव आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें