पंचायत के विकास को लेकर हुई आम सभा
नावकोठी, निज संवाददाता।... इसके लिए आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक है। योजनाओं को मूर्त रूप देने में सबका

नावकोठी, निज संवाददाता। विष्णुपुर पंचायत भवन पर आमसभा का आयोजन शनिवार को किया गया। अध्यक्षता मुखिया प्रभा देवी ने की। उन्होंने कहा कि पंचायत विकास हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक है। योजनाओं को मूर्त रूप देने में सबका सहयोग देने की अपील की। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सब की योजना सब का विकास व जीपीडीपी निर्माण से पंचायत के सर्वांगीण विकास संभव है। इसके लिए उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों से सहयोग की अपील की। वहीं वार्ड सदस्यों से अपने-अपने वार्ड से प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर वार्ड सभा के माध्यम से ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कराने की अपील की। सामाजिक सुरक्षा पेंशन व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से वंचित पात्र लाभुकों का सर्वेक्षण कर योजनाओं की सूची में नाम दर्ज कराने का अनुरोध किया। वहीं 15वीं वित्तीय योजना टाइड-अनटाइड सिस्टम से सोलर स्ट्रीट लाइट, मनरेगा का कार्य चयन पर विमर्श किया गया। पंचायत में क्रियान्वित सभी योजना की समीक्षा की गई। वहीं गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाने पर बल दिया। मौके पर पंचायत सचिव सुनील सिंह,कार्यपालक सहायक कृष्ण कुमार ठाकुर,विकास मित्र मुकेश कुमार,उप मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद भारती, वार्ड सदस्य घूरण पासवान,वार्ड सदस्य शहनाज खातून,महेन्द्र सहनी,सुरेन्द्र पासवान, शिवपूजन चौधरी, सरस्वती देवी,अनीता देवी एवं ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।