Christmas Celebrations at St Paul Modern School with Sports Festival Launch प्रभु यीशु के आदर्शों से सीख लेने की जरूरत, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsChristmas Celebrations at St Paul Modern School with Sports Festival Launch

प्रभु यीशु के आदर्शों से सीख लेने की जरूरत

फोटो नंबर: 20, बखरी के सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल में क्रिसमस डे पर हुए कार्यक्रम में भाग लेते बच्चेकुमार, पूर्व डीएसपी रामचंद्र राम, समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार, निदेशक दानेश्वर यादव एवं प्राचार्य ओपी चौध

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 25 Dec 2024 08:07 PM
share Share
Follow Us on
 प्रभु यीशु के आदर्शों से सीख लेने की जरूरत

बखरी, निज संवाददाता। सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। मौके पर सात दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव की शुरुआत हुई। एसडीपीओ कुंदन कुमार, पूर्व डीएसपी रामचंद्र राम, समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार, निदेशक दानेश्वर यादव एवं प्राचार्य ओपी चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई। निदेशक दानेश्वर यादव ने कहा कि हमें ईसा मसीह के द्वारा दिए गए आदर्शों को अपनाना चाहिए। ईसा मसीह ने अपने पूरे जीवन में प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश दिया। बैलून ब्रेकिंग रेस में कृष्ण कुमार, विकास कुमार एवं साइमन्स कुमार, जलेबी रेस में गौतम कुमार, आदर्श कुमार एवं कृष्ण कुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशुतोष राज, आदर्श, अजीत कुमार, सुनील कुमार, गिरीश झा, राकेश कुमार, राम कुमार, विवेक कुमार, निर्भय कुमार, रुचिका केशरी, स्वाति कुमारी, मोहिनी रस्तोगी, गीतांजलि कुमारी, अल्पना कुमारी, गीतांजलि राय, महेश कुमार, नंदनी केशरी, अमरजीत कुमार, नेहा छेत्री, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे। अमीर गरीब के बीच किसी तरह का भेदभाव नहीं रखने की मिलती प्रेरणा तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। डॉन बॉस्को इंग्लिश स्कूल में क्रिसमस डे पर बच्चों ने कैंडल जलाकर प्रभु यीशु को याद किया। मौके पर बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सांता क्लॉज का रूप धरण कर खूब मस्ती की। बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई। छात्रा मरियम ग्रेस ने शिक्षकों के बीच भी मिठाइयों का वितरण किया। रंगारंग कार्यक्रम के बीच शिक्षकों ने क्रिसमस के महत्व को बताया। निदेशक संतोष मिश्रा ने कहा कि प्रभु यीशु हमें प्रेम और सौहार्द के साथ रहने एवं ऊंच नीच, अमीर गरीब के बीच किसी तरह का भेदभाव नहीं रखने की प्रेरणा देते हैं। प्रभु यीशु इंसान बनने और सभी जीव जंतुओं को प्यार करने की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि यीशु के संदेश से ही खुशियां मिलगी और समाज को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकों व छात्रों ने एक दूसरे से गले लगाकर क्रिसमसकी बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।