ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायमोबाइल पर गेम खेलने से परहेज करें बच्चे

मोबाइल पर गेम खेलने से परहेज करें बच्चे

युवा पेज...में कार्यशाला के जरिये बच्चों के सर्वागींण विकास को लेकर जरूरी टिप्स दिए गए। एजस्टिस फाउंडेशन के ज्ञान दान कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला में एजस्टिस के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मुस्कान ने...

मोबाइल पर गेम खेलने से परहेज करें बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 18 Sep 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बीहट। निज संवाददाता

मध्य विद्यालय बीहट में कार्यशाला के जरिये बच्चों के सर्वागींण विकास को लेकर जरूरी टिप्स दिए गए। एजस्टिस फाउंडेशन के ज्ञान दान कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला में एजस्टिस के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मुस्कान ने कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से एक ओर जहां बच्चों की एकाग्रता भंग हो रही है, वहीं आंखों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कार्यशाला में बच्चों में मोबाइल पर गेम खेलने की बढ़ती लत को नियंत्रण में लाने तथा इसके नकारात्मक प्रभाव से बचाने को लेकर बच्चों में वाद विवाद, क्वीज, पेटिंग, कविता पाठ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कहा गया कि बच्चे मोबाइल फोन पर गेम खेलने से परहेज करें। संसाधनों का सदुपयोग करने से ही उन्हें लाभ होगा। मौके पर एचएम रंजन कुमार, अनुपमा सिंह, संजय कुमार सिंह भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें