Celebrating National Poet Dinkar Hindi Fortnight in London Highlights Literary Legacy हिन्दी के विकास में दिनकर की कविताओं का महती योगदान, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCelebrating National Poet Dinkar Hindi Fortnight in London Highlights Literary Legacy

हिन्दी के विकास में दिनकर की कविताओं का महती योगदान

लंदन में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम में याद किये गये राष्ट्रकवि दिनकर... भारतीय उच्चायोग के तत्वावधान में हिन्दी शिक्षा परिषद यूके के सहयोग से लंदन के नेहरू सेंटर में 16-17 सितं

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 18 Sep 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दी के विकास में दिनकर की कविताओं का महती योगदान

बीहट, निज संवाददाता। भारतीय उच्चायोग के तत्वावधान में हिन्दी शिक्षा परिषद यूके के सहयोग से लंदन के नेहरू सेंटर में 16-17 सितंबर को हुए हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम में राष्ट्रकवि दिनकर याद किये गये। दिनकर जी के पौत्र ऋत्विक उदयन ने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरूआत दिनकर जी के प्रेरणादायक कविताओं के पाठ से हुई। हिन्दी शिक्षा परिषद यूके की प्रवीण रानी के मार्गदर्शन में 16 वर्षीय आद्या ने दिनकर की रचना सामधेनी से आग की भीख का गायन कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों की खूब वाहवाही लूटी। कैम्ब्रिल विश्वविद्यालय के डा. अरूणा अजित्सरिया ने दिनकर जी के सिमरिया से लेकर संसद तक की यात्रा के साथ साथ लेखन शैली को लेकर विस्तार से चर्चा की।

पूर्व बीबीसी हिन्दी रेडियो संपादक शिवकांत शर्मा, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस रेडियो के पूर्व वरिष्ठ संपादक विजय राणा, डा. मनोहर ठाकुर, डा. राकेश रवि समेत अन्य ने दिनकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन दिनकर जी की प्रपौत्रर उदयति दिनकर के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। दिनकर जी के पौत्र ने बताया कि लंदन के नेहरू सेंटर में दिनकर के नाम समर्पित पहला कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के जरिये दिनकर जी के विरासत को वैश्विक मंच पर लाने का उनका सपना साकार हुआ है। बता दें कि दिनकर साहित्य के जरिये हिन्दी साहित्य व भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसाद और विस्तार करने की यात्रा की शुरूआत दिनकर जी के पौत्र के द्वारा गत वर्ष दिनकर जी के पुण्यतिथि से शुरू हुआ था। इसके तहत दिनकर की जन्मस्थली सिमरिया से लेकर दिल्लीख् महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, राजस्थान व हरियाणा समेत बिहार के 20 जिलों में कार्यक्रम हो चुका है। इसी वर्ष जून में ऋत्विक उदयन ने अपने लंदन यात्रा के दौरान दिनकर साहित्य के वैश्विक विस्तार को लेकर भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और उनके टीम के सदस्यों के साथ मंत्रणा किया था और उसके बाद लंदन मेँ पहली बार दिनकर जी के जीवन, कार्यो और विरासत को समर्पित विशेष हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ। राष्ट्रकवि दिनकर बतौर राज्यसभा सांसद के रूप में मई 1971 में लंदन की यात्रा की थी और साहित्यिक कार्यक्रम में शरीक हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।