Celebrating Krishna Janmashtami Emphasizing the Teachings of Lord Krishna भगवान श्री कृष्ण के संदेशों को जीवन में उतारने की जरूरत: बीडीओ , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCelebrating Krishna Janmashtami Emphasizing the Teachings of Lord Krishna

भगवान श्री कृष्ण के संदेशों को जीवन में उतारने की जरूरत: बीडीओ

खोदावंदपुर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला का उदघाटन करते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है। कर्म को महत्व देने से ही लक्ष्य प्राप्त होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 17 Aug 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
भगवान श्री कृष्ण के संदेशों को जीवन में उतारने की जरूरत: बीडीओ

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों और संदेशों को जीवन में उतारने की जरूरत है। कर्म को प्रधानता देने से लक्ष्य की प्राप्ति होगी। भाग्य भरोसे बैठने से नहीं मिलेगी सफलता। बरियारपुर पश्चिमी गाँव में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला का उदघाटन करते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता के माध्यम से जीवन दर्शन का सिद्धांत बता दिया है। इसे मनन करने की आवश्यकता है।अवसर पर शनिवार की रात्रि अपनी बात आवश्यकता है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने वर्तमान में जीने की कला बताई और भविष्य की चिंता नहीं करने का उपदेश दिया।

कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन बीडीओ नवनीत नमन, थानाध्यक्ष चंदन कुमार,प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। श्री कृष्ण बाल पूजा समिति बरियारपुर पश्चिमी द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्स्व के उदघाटन के मौके पर सुंद्रेश कुमार ऊर्फ बबलू, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, युवा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, पंचायत के पूर्व प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद्र महतो आदि ने अपनी बातें रखी।मंच का संचालन शिक्षाविद राजा राम महतो ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।