खिलाड़ियों ने केंद्रीय मंत्री का मनाया जन्मदिन
पैनल के लिए:::::::::: खेल संघ से जुड़े खिलाड़ियों ने सोमवार को शहर के गांधी स्टेडियम स्थित अटल खेल भवन सभागार में बेगूसराय

बेगूसराय। जिला खेल संघ से जुड़े खिलाड़ियों ने सोमवार को शहर के गांधी स्टेडियम स्थित अटल खेल भवन सभागार में बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को तिलक लगा मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया। साथ ही, पौधरोपण कर उनके दीर्घायु जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला खेल महासंघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि गिरिराज सिंह केन्द्र सरकार में मंत्री रहकर बेगूसराय व देश के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। मौके पर संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, कृष्ण मोहन पप्पू, शुभम भारद्वाज, निराला कुमार, सत्यम कुमार, दिलजीत कुमार, भानु कुमार, जहीर खान, सुमन कुमार, दानिश आलम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




