ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायलूटकांड के उद्भेदन को खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज

लूटकांड के उद्भेदन को खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज

तेघड़ा का मामलाघटना के चार दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि वे...

लूटकांड के उद्भेदन को खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 22 Sep 2020 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को दिनदहाड़े बाजार के लक्ष्मी ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना में अब तक किसी प्रकार का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के चार दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि वे अपराधियों के बहुत करीब पहुंच चुके हैं। संदिग्ध अपराधियों के ठिकाने तक पहुंचने के लिए पुलिस विभिन्न तरह के हथकंडे अपना रही है। मंगलवार को एसडीपीओ के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम घटनास्थल के अगल-बगल स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने में लगी हुई थी। लक्ष्मी ज्वेलर्स के आसपास दर्जनों दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर संदिग्ध अपराधियों की पहचान करने की बात कहते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

दूसरी तरफ पुलिस के इस दावे पर व्यवसायियों को भरोसा नहीं है। कई आभूषण विक्रेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि घटना के चार दिनों बाद भी पुलिस को बताने के लिए कुछ नहीं है। उनके द्वारा केवल आश्वासन ही मिल रहा है। कई दुकानदारों ने बताया कि उनलोगों ने इस संबंध में एसपी से भी बात की है। एसपी के द्वारा भी जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन करने की बात कही जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि व्यवसायी धैर्य एवं विश्वास रखें। वे अपना काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि शनिवार को तेघड़ा बाजार स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े आधे दर्जन लुटेरों ने धावा बोलकर चार किलो सोना व डेढ़ लाख रूपए लूट लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें