ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबिहार विधानसभा चुनाव में तीसरा विकल्प देगी बसपा: सुनेश

बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरा विकल्प देगी बसपा: सुनेश

बेगूसराय। निज प्रतिनिधि को मजबूती के साथ जुटने की जरूरत है। ये बातें बसपा के प्रदेश प्रभारी सुनेश कुमार ने मंगलवार को शहर के पोखरिया स्थित स्व. मेदनी पासवान के आवास पर चल रहे जिला कार्यालय में कहीं।...

बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरा विकल्प देगी बसपा: सुनेश
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 18 Aug 2020 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी तीसरा विकल्प बनने जा रही है। जिले के सभी सात विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ जुटने की जरूरत है। ये बातें बसपा के प्रदेश प्रभारी सुनेश कुमार ने मंगलवार को शहर के पोखरिया स्थित स्व. मेदनी पासवान के आवास पर चल रहे जिला कार्यालय में कहीं। वे विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। जिलाध्यक्ष अरुण पासवान ने कहा कि प्रदेश की ओर से जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उस पर खड़ा उतरने का पूरा प्रयास कर रहा हूं। ताकि बहन मायावती के सपनों को पूरा किया जा सके। कई कार्यकर्ताओं ने चुनाव में अपनी दावेदारी से भी अवगत कराया। जोन इंचार्ज रामबिलास महतो, प्रदीप कुमार,पुंकेश कुमार आदि ने संगठन का विस्तार व मजबूती के लिए जिलाध्यक्ष द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। मौके पर राधेश्याम रजक, पूर्व संगठन मंत्री राजकुमार, मनोहन रावत, ब्रजकिशोर चंद्रवंशी, लक्ष्मण चंद्रवंशी, राजेन्द्र पासवान, कैलाश पासवान, पवन कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें