Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBrutal Beating and Weapon Display in Khajahanpur Panchayat One Arrested

निर्वस्त्र कर युवक को पीटा, पुलिस ने आरोपित को भेजा जेल

खांजहांपुर पंचायत में एक युवक को प्रेम प्रसंग के मामले में बेरहमी से पीटा गया और घटना का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने सुजीत कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है और एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित युवक ने निजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 3 Sep 2024 02:32 PM
share Share

चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। खांजहांपुर पंचायत में एक युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने और हथियार लहराने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रौली कुमारी ने बताया कि खांजहांपुर पंचायत के वार्ड नं. 04 निवासी साहेब पासवान के पुत्र सुजीत कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि प्रेम प्रसंग के मामले में बहुत ही बेरहमी से युवक की पिटाई की गई है। उक्त घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें यह स्पष्ट दिख रहा है कि एक युवक दूसरे युवक को पीट रहा है। उसके प्राइवेट पार्ट पर भी प्रहार किया गया है। इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने निजी अस्पताल में इलाज कराया और गांव छोड़कर चला गया। जिस युवक ने उसकी इस तरह से पिटाई की उसने वीडियो भी बनाया है और उसे वायरल कर दिया है। इस वीडियो के साथ हथियार लहराने वाली तस्वीर भी वायरल की गई है। वायरल तस्वीर में आधा दर्जन युवक विभिन्न प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। वायरल वीडियो और तस्वीर पुलिस के पास पहुंची तो कार्रवाई की गई है। हालांकि, हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना की एफआईआर दर्ज की गई है। पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसमें एक युवक सुजीत कुमार पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें