हरसाईं पुल की टूटा रेलिंग दे रही हादसों को न्योता
मंझौल। मंझौल-गढ़पुरा पथ पर काबर बगरस नहर पर स्थित हरसाईं पुल की टूटी रेलिंग हादसों को आमंत्रण दे रही है। यह रेलिंग लगभग एक वर्ष से अधिक समय से टूटी हुई है। पुल से वाहनों की आवाजाही होती रहती है। यह...

मंझौल। मंझौल-गढ़पुरा पथ पर काबर बगरस नहर पर स्थित हरसाईं पुल की टूटी रेलिंग हादसों को आमंत्रण दे रही है। यह रेलिंग लगभग एक वर्ष से अधिक समय से टूटी हुई है। पुल से वाहनों की आवाजाही होती रहती है। यह एक व्यस्त सड़क है। हरसाईं चौक पर बाजार का विकास हो रहा है। जयमंगलागढ़ जाने वाले श्रद्धालु, स्थानीय लोग व राहगीर यहां सामानों की खरीदारी करने रुकते है। रात के वक़्त इस चौक पर अंधेरा होने के कारण पुल की टूटी रेलिंग का पता नहीं चल पाता है। इसके कारण हादसों एवं अनहोनी की संभावना बनी रहती है। किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारियों के द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने पुल की टूटी रेलिंग के मरम्मत की मांग की है।
