जलेस का जिला सम्मेलन 26 फरवरी को होगा
युवा पैनल के लिए ... अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र साह ने की। मौके पर भुवनेश्वर सिंह की पुस्तक 'वे दिन वे लोग' का लोकार्पण किया ग

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जनवादी लेखक संघ की जिला इकाई की बैठक बाघा में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र साह ने की। मौके पर भुवनेश्वर सिंह की पुस्तक 'वे दिन वे लोग' का लोकार्पण किया गया। इसमें राज्य सचिव कुमार विनीताभ, जिला सचिव राजेश कुमार, उपाध्यक्ष अभिनन्दन झा, डॉ. चन्द्रशेखर चौरसिया, कला कौशल, डॉ. अभिषेक कुन्दन, प्रो. जिक्रुल्लाह खान, भुवनेश्वर सिंह आदि शामिल हुए। निर्णय लिया गया कि जिला इकाई का 11वां सम्मेलन 26 फरवरी को किया जायेगा। सम्मेलन-स्थल का नामकरण कविवर रामेश्वर प्रशांत को समर्पित होगा। इस अवसर पर स्मारिका भी प्रकाशित की जायेगी। दिवंगत समालोचक डॉ. चन्द्रबली सिंह की जन्मशती तथा शहीद सफदर हाशमी शहादत दिवस मनाने का निर्णय भी लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।