त्योहारों को लेकर मांग व चाहत को ध्यान में रखकर दुकानदारों ने शुरू कर दी है तैयारीहै।
त्योहारों को लेकर मांग व चाहत को ध्यान में रखकर दुकानदारों ने शुरू कर दी है तैयारी
बीहट। निज संवाददाता बीहट बाजार में न केवल आसपास के 25 से अधिक गांवों के लोग खरीददारी के लिए आते हैं, बल्कि पटना जिले के मरांची, हाथीदह आदि गांवों से भी लोग आते हैँ। एक महीने की भदवारी सीजन के बाद अब जब पर्व और त्योहारों का मौसम आने वाला है, तो ऐसी स्थिति में दुकानदारों के द्वारा भी मांग व चाहत के अनुसार दुकानों में सामानों को जुटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बीहट बाजार के व्यवसायी रामउदगार सिंह, प्रभात किशोर, मुन्ना पोद्दार, सिंकदर कुमार, भुल्लू सिंह, अनिल सिंह समेत अन्य ने बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग शुरू होने के कारण बाजार भी काफी असर पड़ा है, लेकिन फिर भी त्योहारों तथा शादी बियाह के मौसम में दुकानदारों के द्वारा विशेष तैयारी की जाती है। ग्राहकों की पसंद के अनुसार सामानों को बाहर से मंगाया जाता है। सामान्य दिनों में जहां स्थानीय दुकानदार जिले से ही सामान लाते हैं वहीं पर्व के मौसम में सूरत, कोलकाता, पटना, मुजफ्फरपुर आदि जगहों से भी ग्राहकों के मसंद के अनुरूप सामान मंगातें हैं।बीहट बाजार के कई दुकानदार पर्व के मौसम में खरीददारी पर छूट व उपहार भी देते हैँ। बीहट में खुले कई मॉल में भी आगामी पर्व को देखते हुए कुछेक नये तरह के आइटम मंगानें शुरू कर दिया गया है।बरौनी खाद कारखाने की बंदी तथा ऐशिया का प्रसिद्ध गढ़हरा यार्ड वीरान होने के बाद बीहट बाजार पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था, लेकिन हाल के वर्षो में हर्ल समेत आसापास के कई औद्योगिक प्रतिष्ठानों की स्थिति सुधरने के कारण बीहट बाजार में काफी रौनक आई है। थोक से लेकर रिटेल बाजार के रूप में जिले के प्रमुख बाजारों में बीहट बाजार भी एक है। शौचालय तथा यूरिनल की व्यवस्था के अभाव के कारण महिलाओं को होती है काफी दिक्कत- बीहट बाजार में सार्वजनिक रूप से शौचालय तथा यूरिनल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण खरीददारी के लिए आने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है। बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया कि कई बार बीहट बाजार में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद की बैठक में आवाज भी उठाया गया है। लेकिन अब तक बाजार में सार्वजनिक शौचालय तथा यूरिनल की व्यवस्था नहीं हो सकी है। वाहनों के पार्किग की भी समुचित व्यवस्था का है अभाव-बीहट बाजार में प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही होती है। सब्जी का थोक तथा खुदरा मंडी होने की वजह से बीहट बाजार में प्रतिदिन भीड़ रहा करती है। बाजार में वाहनों के पार्किग की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण भी लोगों को काफी दिक्कत होती है। शाम में बाजार से होकर वाहनों के गुजरने की वजह से अक्सर जाम की स्थिति भी देखने को मिलती है। सड़क पर ही वाहन लगाकर लोग दुकानों में खरीदारी करते हैं और इस वजह से लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नाले के अभाव में बरसात के दिनों में लोगों को होती है दिक्कत-करीब 13 वर्षो से बीहट नगर परिषद बना हुआ है। लेकिन बीहट बाजार में अब तक नाला की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बरसात के दिनों में बाजार की सड़क पर जलजमाव होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। बीहट बाजार के दुकानदार संजय कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार समेत अन्य ने बताया कि थोड़ा भी बारिश होने पर बाजार में जलजमाव होने के कारण बाजार में वीरानी छा जाती है। बीहट नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता देवी ने बताया कि बीहट बाजार में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बहुत जल्द सार्वजनिक शौचालय तथा यूरिनल की व्यवस्था की जायेगी। गर्मी के दिनों में बाजार में नगर परिषद की ओर से पेयजल की व्यवस्था की जाती रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।