नवचयनित प्रधानाध्यापकों की वेतन संबंधी समस्या दूर हो
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बेगूसराय जिले के शिक्षकों की लंबित समस्याओं को हल करने के लिए मिला। उन्होंने नवचयनित प्रधानाध्यापकों के...

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल बेगूसराय जिले के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए मिला। मांगों में बिहार लोक सेवा आयोग से बहाल नवचयनित प्रधानाध्यापकों को वेतन भुगतान संबंधी समस्या को दूर करने, नवचयनित प्रधानाध्यापकों को प्रभार का आदान-प्रदान करने, विशिष्ट एवं बीपीएससी शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिये जाने,आदेशपालों को लिपिक के पद पर प्रोन्नति देने, नियमित सेवानिवृत्त शिक्षकों का माह जनवरी व फरवरी 2019 का महंगाई भत्ता का भुगतान देने, भवन की कमी वाले स्कूलों में दो पाली में विद्यालय संचालित करने आदि की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, जिला सचिव रंजीत कुमार, प्रमंडल कार्य समिति सदस्य अरुण कुमार हरि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




