अब बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन के नाम से जाना जाएगा टीएसयूएनएसएस
लीड युवा पेज ... गोपगुट का प्रथम राज्य सम्मेलन होगा पहले चरण में बिहार के सभी जिलों में सदस्यता अभियान के साथ जिला सम्मे

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ƚ(टीएसयूएनएसएस) गोपगुट अब ◾बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (बीएसटीए) गोपगुट के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय बेगूसराय शहर स्थित चित्रगुप्त सभागार में टीएसयूएनएसएस की बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। दो दिवसीय बैठक बेगूसराय में दो सत्रों में आयोजित की गई थी। प्रथम सत्र में शनिवार रात्रि से श्रीचित्रगुप्त कम्युनिटी हॉल बड़ी पोखर पोखरिया में प्रारंभ हुई जो रविवार दोपहर तक चली। बैठक में बिहार के तमाम जिलों से शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुये। सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को 01 जनवरी से सरकार राज्यकर्मी का दर्जा देने जा रही है। ऐसे में संगठन के नाम में नियोजित शिक्षक लिखा जाना उपयुक्त नहीं माना जा रहा था। बदलते परिप्रेक्ष्य में संगठन ने व्यापक शिक्षक समुदाय के एकीकृत संघर्षों को मजबूती प्रदान करने के लिए बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (बीएसटीए) गोपगुट के गठन की घोषणा की गई। संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पहले चरण में बिहार के सभी जिलों में सघन सदस्यता अभियान चलाते हुए जिला सम्मेलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सदस्यता अभियान के बाद ज्ञान भूमि नालंदा में नवगठित संगठन बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (बीएसटीए) गोपगुट का प्रथम राज्य सम्मेलन होगा। हक के लिए शिक्षकों को होना होगा लामबंद: मार्कंडेय पाठक बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक ने कहा कि सरकार अलग-अलग संवर्ग बनाकर शिक्षकों के गोलबंद संघर्षों को रोकना चाहती है। विशिष्ट शिक्षक विद्यालय अध्यापक प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक लामबंद होकर बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (बीएसटीए) गोपगुट के बैनर तले अपने संघर्षों को तेज करेंगे। अब जबकि सरकार बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे रही है तो वक्त का तकाजा है कि तमाम विशिष्ट शिक्षकों, विद्यालय अध्यापकों को सहायक शिक्षक का दर्जा देते हुए उसके अनुरूप वेतन एवं सेवाशर्त की सुविधा मिले। नवचयनित प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को पूर्ण वेतनमान मिले। सेवा निरंतरता का लाभ देते हुए वेतन इंडेक्स संरक्षण का विधिवत लाभ देना होगा विशिष्ट शिक्षकों एवं नियोजित से बीपीएससी की ओर से चयनित विद्यालय अध्यापकों को सेवा निरंतरता का लाभ देते हुए वेतन इंडेक्स संरक्षण का विधिवत लाभ देना होगा। विरमन तिथि से ग्रेड पे के मसले पर शिक्षा विभाग स्पष्ट दिशा निदेश जारी करे। ताकि प्रभावित शिक्षकों को उनका लाभ मिल सके। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय, प्रदेश सचिव अमित कुमार, नाजिर हुसैन, हिमांशु मिश्रा, मीडिया प्रभारी सोनू मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल विकास, अशोक साहु, पवन कुमार, वीरदेलाल यादव, पंकज सिंह, विवेकानंद सिंह, नीरज कुमार, अमिताभ कुमार, ताजदार हुसैन, संतोष कुमार, संदीप पासवान, अनुज कुमार, गोपाल प्रसाद, वसी अख्तर, मृत्युंजय कुमार, हरिमोहन निराला, धनंजय झा, विजय कुमार, विक्रम मिश्रा अंकित कुमार आदि थे | शिक्षक समाज में बदलाव और बेहतरी के वाहक: खेल मंत्री दूसरे सत्र में संगठन ने जिलास्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों नवचयनित विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि शिक्षक समाज में बदलाव और बेहतरी के वाहक होते हैं। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। उन्हें उनका वाजिब हक और सम्मान मिलना चाहिए। सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया है। आगे भी शिक्षकों के लोकतांत्रिक हकों पर उनकी सक्रियता सदैव बनी रहेगी। बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संदीप सौरभ ने अपना शुभकामना संदेश भेजा। सामाजिक कार्यकर्ता रजनीकांत पाठक ने कहा कि शिक्षकों की ताकत को कम आंकना सरकार की भूल साबित होगी। बेगूसराय के पूर्व मुख्य पार्षद संजय सिंह, शिक्षक नेत्री वेणुजा, आइसा के छात्र नेता अजय कुमार आदि थे। अध्यक्षता मुकेश कुमार मिश्र ने की और संचालन ज्ञानप्रकाश किया। धन्यवाद सरोज कुमार सिंह ने किया। इन्हें किया गया सम्मानित सम्मानित होने वालों में प्रियंका कुमारी, माला कुमारी, पूनम कश्यप, अमृता कुमारी, सोनम कुमारी, कृति कुमारी, श्वेता सिन्हा, कामिनी कुमारी, पुनीता कुमारी, भारती कुमारी, मनोज कुमार, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार झा, रीतेश कुमार, मो. कैसर आजम, मो इरशाद, प्रीतम भारद्वाज, बाबुल कुमार, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, अरुण कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।