प्रतियोगिता में विकास विद्यालय के बच्चे अव्वल
फोटो नंबर: पांच, श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट मैथेमेटिक्स 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्रशस्ति पत्र के साथ विकास विद्यालय के बच्चे।

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट मैथेमेटिक्स 2024 में विकास विद्यालय के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। वर्ग दस के हिमांशु कश्यप, वर्ग नौ के आशीस कुमार व वर्ग सात के विष्णु कुमार ने प्रथम, वर्ग दस के तिलक राज ने द्वितीय व दीपक कुमार ने पंचम, वर्ग नौ के गोलू कुमार ने पंचम, वर्ग आठ की दिव्या ने पंचम व वर्ग छह की रिद्धि कश्यप ने आठवां स्थान प्राप्त किया। यह परीक्षा एक दिसंबर को आयोजित की गयी थी। परीक्षा का प्रारूप वस्तुनिष्ठ था। कुल 100 अंकों की इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग थी। परीक्षा का परिणा म 18 दिसंबर को जारी किया गया। परीक्षा का केंद्र स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज था। इन बच्चों को प्रश्स्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक राजकुमार सिंह व सचिव राजकिशोर सिंह ने बच्चों की उपलब्धि पर खुशी जताई। प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी, राकेश कुमार आदि ने भी अन्य बच्चों को इस सफलता से सीख लेने का आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।