प्रखंड में पंचायत सचिव को बेवजह तंग किया जा रहा: मोहन मुरारी
बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ की बैठक में संगठन की मजबूती और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा हुई। जिला मंत्री ने वेतन भुगतान, सेवा संपुष्टि और निलंबित कर्मचारियों के निलंबन को समाप्त करने की मांग की। अन्य...

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ की जिला शाखा की समान्य पारिषद की बैठक बुधवार को कर्मचारी भवन महासंघ कार्यालय बेगूसराय में राम दास ठाकुर की अध्यक्षता में हुई जिला मंत्री शंकर मोची ने संगठन की मजबूती, स्थानीय समस्याओं यथा ससमय वेतन भुगतान, सेवा संपुष्टि, एसीपी व एमएसीपी का लाभ, निलंबित कर्मचारियों का निलंबन समाप्त करने, विभागीय कार्रवाई का त्वरित निष्पादन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने कहा कि जिले के कई प्रखंड में पंचायत सचिव को बेवजह तंग तबाह किया जाता है। कई माह बीतने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। उन्होंने सभी पंचायत सचिव को समय वेतन भुगतान करने, योग्य पंचायत सचिव को एसीपी-एमएसपी का लाभ देने, सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मियों को सेवानिवृत्ति तिथि को सभी सेवांत लाभ का भुगतान करने सहित अन्य बिन्दुओं का समाधान करने की मांग की। इसके अलावा राज्य सरकार से पंचायत सचिव को 2800 ग्रेड पे देने, नव नियुक्त पंचायत सचिव को गृह जिला पदस्थापन, पुराना पेंशन देने, पूर्व की भांति पंचायत सचिव को जन्म मृत्यु का रजिस्टर बनाने सहित अन्य बिन्दुओं को पूरा करने की मांग की गई। मौके पर सुरेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार चंदन कुमार सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।