Bihar Health Workers Protest for 10-Point Demands Against Government स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएस कार्यालय के समीप किया प्रदर्शन, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Health Workers Protest for 10-Point Demands Against Government

स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएस कार्यालय के समीप किया प्रदर्शन

फोटो-24, शहर में मंगलवार को जुलूस निकालकर नारेबाजी करते स्वास्थ्यकर्मी। विभिन्न मार्गों से होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे और वहां प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इसकी अध्यक्षता रे

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 12 Aug 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएस कार्यालय के समीप किया प्रदर्शन

बेगूसराय निज प्रतिनिधि। राज्य संघ के आह्वान पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सीएस कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। हाथों में झंडा-बैनर लिए प्रदर्शनकारी मांगों के समर्थन में एवं सरकार के विरोध में नारा लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी कर्मचारी भवन से चलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे और वहां प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इसकी अध्यक्षता रेणु कुमारी एवं जिला कोषाध्यक्ष हीरा कुमारी ने की। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने कहा कि आज सरकार द्वारा पूर्व से मिल रही विभिन्न सुविधाओं को समाप्त कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत एएनएम, जीएनएम, एलटी, फार्मासिस्ट सहित अन्य कर्मियों को राज्य संवर्ग घोषित किया गया है जो पूर्णता अव्यवहारिक है। इन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की प्रोन्नति सेवानिवृत्ति लाभ, एसीपी, एमएसीपी, सेवा संपुष्टि एवं अवकाश की स्वीकृति के पूर्व विभाग से स्वच्छता प्रमाण पत्र आदेश प्राप्त करने का आदेश सरासर अन्याय है। एनएचएम अंतर्गत एएनएमआर द्वारा वर्ष 2024 में कार्य बहिष्कार को उपार्जित अवकाश में समायोजन करते हुए अभिलंब भुगतान करने,समान्य प्रशासन विभाग के निदेशानुसार कर्मियों को प्रोन्नति देने, सभी संवर्ग के कर्मियों को कालावधि आधारित नियमित प्रोन्नति देने, एएनएम, जीएनएम, स्टाफ नर्स को एसीपी एमएसपी एवं सेवानिवृत्ति लाभ हेतु स्वच्छता प्रमाण पत्र की बाध्यता समाप्त करने, एनएचएम अंतर्गत एएनएमआर को बगैर परीक्षा एवं साक्षात्कार के नियमित प्रोन्नति देने उर्मिला सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानजनक मानदेय देने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। संघ का साथ सदस्यीय शिष्ट मंडल अपर मुख्य सचिव के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन सिविल सर्जन को सोंपा गया। मौके पर जिला संयोजक रेणु कुमारी, उपाध्यक्ष शंकर मोची, संयुक्त मंत्री रामानंद सागर, सहायक जिला मंत्री अनिल कुमार गुप्ता, शांति कुमारी, प्रभा कुमारी, मनी कुमारी, नीलम मिश्रा, पुष्पा, पल्लवी, सोनम, बिंदु ,सुशीला, मंजू, मीना, संगम, रंजू, सुधा, कल्याणी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।