गढ़हरा: 15 से 16 प्रतिशत ही जमाबंदी प्रपत्र उपलब्ध
गढ़हरा (बरौनी) में बिहार सरकार के भू राजस्व विभाग के महाअभियान के तहत रैयतों को केवल 15 से 16 प्रतिशत जमाबंदी प्रपत्र मिले हैं। समाजसेवियों ने धीमी प्रक्रिया पर चिंता जताई है। बुजुर्ग, महिलाएं और युवा...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बिहार सरकार के भू राजस्व विभाग के महाअभियान में गढ़हरा के थाना नंबर 486 के रैयतों को अभी तक करीब 15 से 16 प्रतिशत ही जमाबंदी प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है। समाजसेवी राम अनुग्रह शर्मा, लाल बहादुर महतो, ओम प्रकाश, मो दानिश महबूब समेत कई लोगों ने बताया कि विभाग के द्वारा विशेष रूप से पहल नहीं किये जाने के कारण कार्य धीमी गति से हो रहा है। बुजुर्ग, महिला व युवा रैयत सभी परेशान हैं। आम लोग जमाबंदी में आवश्यक सुधार के साथ-साथ भू राजस्व लगान देने की इच्छा रखते हैं। इसके लिए व्यापक जनहित में समाहर्ता एवं अंचलाधिकारी से आग्रह किया है कि उपरोक्त थाना नंबर 486 के रैयतों को भी राहत एवं सहूलियत प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए।
इस थाना अंतर्गत कील, गढ़हरा सहित ठकुरीचक, अमरपुर पंचायत का कुछ हिस्सा शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




