कोरोना रोकने में बिहार सरकार पूरी तरह फेल: भाकपा माले
विरोध प्रदर्शन रोकने में पूरी तरह से फेल बताया। पार्टी नेता गौरी पासवान ने कहा कि अब बिहार में कोरोना संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है। सामुदायिक संक्रमण फैलने की स्थिति बन गई है। ्र उन्होंने कहा...

भाकपा माले की वीरपुर प्रखंड इकाई ने गुरुवार को नौला में धरना दिया। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार को कोरोना संक्रमण रोकने में पूरी तरह से फेल बताया। पार्टी नेता गौरी पासवान ने कहा कि अब बिहार में कोरोना संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है। सामुदायिक संक्रमण फैलने की स्थिति बन गई है। ्र
उन्होंने कहा कि सरकार का स्वास्थ्य सम्बन्धी दावा केवल घोषणा बन कर रह गयी है। अस्पतालों में कोरोना मरीजों की न जांच की उचित व्यवस्था है और न ही इलाज की। सरकार ने पहले से कोई तैयारी नहीं की। इससे स्थिति भयावह होती जा रही है। अभी भी सरकार कोरोना को लापरवाही से ले रही है। ऐसे हालात रहे तो सब कुछ काबू से बाहर हो जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को तुरंत इस्तीफा देने की मांग की। ननकू पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार हर पीएचसी में कोरोना जांच की व्यवस्था करे। जिला के अस्पतालों में मरीज की उचित देख-रेख के साथ इलाज हो। उन्होंने आईसीयू और वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था करने की भी मांग की। अन्य वक्ताओं ने हर परिवार को पर्याप्त मास्क, सेनिटाइजर और सुरक्षा किट मुहैया कराने की आवाज उठाई। वहीं, लॉकडाउन में बेरोजगार हो चुके गरीब मजदूरों व किसानों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग सरकार से की गई। मौके पर प्रमोद पोद्दार, पवन देवी, रंजना देवी, रमेश कुमार, विक्की कुमार आदि मौजूद थे।
