Bihar Government Achievements Highlighted at NDA Workers Conference in Begusarai एनडीए सरकार ने बेगूसराय को दिया विकास का असली उजाला: नितिन नवीन, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Government Achievements Highlighted at NDA Workers Conference in Begusarai

एनडीए सरकार ने बेगूसराय को दिया विकास का असली उजाला: नितिन नवीन

एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने उपलब्धियों को गिनाया

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 7 Sep 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
एनडीए सरकार ने बेगूसराय को दिया विकास का असली उजाला: नितिन नवीन

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने एसबीएसएस कॉलेज में रविवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने उन इलाकों तक विकास पहुंचाया है जहां पहले सड़क, बिजली और आधारभूत सुविधाओं का नामोनिशान तक नहीं था। लालटेन युग का महात्मा गांधी सेतु और आज एनडीए सरकार में बना 6-लेन गांधी सेतु इसका जीता जागता उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से बेगूसराय के लिए नया आधुनिक पुल स्वीकृत हुआ है, जो एलईडी युग का प्रतीक है। आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और सशक्त भविष्य देगा।

मंत्री नितिन नवीन ने बेगूसराय के लिए चल रही और प्रस्तावित योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह जिला विकास की नई पहचान बनने जा रहा है। जिले में कई विकासात्मक योजनाएं चल रही हैं। इसमें 393 करोड़ की लागत से बनने वाला सिमरिया से लखमिनियां बलिया पथ (बेगूसराय बाईपास) का चौड़ीकरण, 30 करोड़ की लागत से बनने वाला तेघड़ा-मुबारकपुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, 135 करोड़ की लागत से बखरी से बहादुरपुर (खगड़िया बॉर्डर) तक नए बाईपास का निर्माण समेत कई अन्य परियोजना शामिल है। इसके साथ ही सुल्तानगंज से भागलपुर (सबौर) तक बनने वाला 4-लेन गंगा पथ परियोजना है। इसकी लंबाई 40.80 किलोमीटर है और लागत 4850 करोड़ रुपये है। यह तेजी से प्रगति पर है। कहा कि यह सभी योजनाएं सिर्फ एनडीए सरकार की दूरदर्शिता और विकास के संकल्प के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने वृद्धा पेंशन, युवाओं के लिए रोजगार, बिजली बिल माफी, सड़क निर्माण और नल-जल योजना की भी चर्चा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।