Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Election 2025 Launch of Suvidha 2 0 for Transparent Online Process
रैली, लाउडस्पीकर व जुलूस की अनुमति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

रैली, लाउडस्पीकर व जुलूस की अनुमति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

संक्षेप: लीड:::::::करने की सुविधा उपलब्ध मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आवेदन और ट्रैकिंग की प्रक्रिया और अधिक तेज़ एवं उ

Sat, 18 Oct 2025 07:29 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बेगुसराय
share Share
Follow Us on

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, कुशल और डिजिटल बनाने के उद्देश्य से विकसित ‘सुविधा 2.0 मॉड्यूल जारी किया गया है। आयोग की ओर से लॉन्च किया गया यह नया मॉड्यूल उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों के लिए एक वन-स्टॉप ऑनलाइन समाधान के रूप में कार्य करेगा। इसके माध्यम से प्रचार अभियान से जुड़ी सभी अनुमतियां जैसे सभा, रैली, लाउडस्पीकर उपयोग, जुलूस, अस्थायी कार्यालय स्थापना आदि की अनुमति अब संपूर्ण रूप से ऑनलाइन प्राप्त की जा सकेगी। ‘सुविधा 2.0 मॉड्यूल से उम्मीदवार और राजनीतिक दल अब https://suvidha.eci.gov.in/ पोर्टल या मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आवेदन जमा करने पर रेफरेंस आईडी प्राप्त होगी। इसके माध्यम से आवेदन की स्थिति ट्रैक की जा सकेगी। स्वीकृति प्राप्त होने के बाद अनुमोदन आदेश की प्रति भी ऑनलाइन डाउनलोड की जा सकती है। पोर्टल पर सभी आवश्यक आवेदन पत्र, घोषणाएं एवं दस्तावेज़ डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आवेदन और ट्रैकिंग की प्रक्रिया और अधिक तेज़ एवं उपयोगकर्ता अनुकूल हो गई है। डीएम तुषार सिंगला ने सभी अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ‘सुविधा 2.0 पोर्टल या मोबाइल ऐप का उपयोग करें। ताकि चुनाव प्रक्रिया डिजिटल, पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित हो सके। ईवीएम व वीवीपैट के उपयोग की दी गई जानकारी बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सुचारु संचालन की तैयारियों के क्रम में शनिवार को बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित जूबली हॉल में ईवीएम व वीवीपैट के उपयोग से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण आईओसीएल बरौनी, एनएचएआई बेगूसराय, बियाडा बरौनी, सुधा डेयरी बरौनी, हर्ल बरौनी, रेलवे बरौनी एवं आत्मा बेगूसराय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित हुआ। इसमें जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक डॉ. सुदर्शन कुमार, नवीन प्रसाद सिंह राधेश्याम कुमार एवं कुमार कृष्ण द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ईवीएम एवं वीवीपैट की संरचना, संचालन प्रक्रिया, मॉक पोल, सीलिंग, भंडारण तथा मतदान दिवस से संबंधित तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश से जिला में मतदान कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के क्षमता निर्माण के लिए लगातार प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। उच्च माध्यमिक विद्यालय बरौनी में ढोल मंजीरे के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही बेगूसराय प्रखंड क्षेत्र के रचियाही पंचायत में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धोबी टोल के बच्चों द्वारा भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय प्रधान के नेतृत्व में निकाली गयी इस रैली का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है। रैली में बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली में शामिल बच्चे अपने हाथों में मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में संदेश देते तख्तियां पकड़े हुए थे। जागो अब प्यारे मतदाता, बनो राष्ट्र के भाग्य विधाता के नारों के साथ बच्चों ने धोबी टोल और बिंद टोली में भ्रमण किया।